- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- अवैध हथियार बनाने की 3 फैक्टरी...
अवैध हथियार बनाने की 3 फैक्टरी पकड़ी, 10 आरोपी गिरफ्तार - दो से पांच हजार रुपए में बेचते थे हथियार
डिजिटल डेस्क छतरपुर । पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली तीन कट्टा फैक्टरी का खुलासा किया है। अवैध हथियार बनाकर बेचने वाले दस आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 10 कट्टा, जिंदा करतूस व बड़ी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण को जब्त किए हैं। पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सचिन शर्मा ने तीनों मामलों का खुलासा करते हुए बताया कि फैक्टरी में बनने वाले अवैध हथियारों को आरोपी छतरपुर, बांदा महोबा आदि जगहों पर दो से पांच हजार रुपए तक में बेचते थे।
हथियार खरीदने वाले निशाने पर : पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस अब उन लोगों की तलाश में है, जिन लोगों ने अवैध हथियार खरीदे हैं। बताया जा रहा है कि अब तक दर्जनों लोगों को ये लोग कट्टा, कारतूस व अन्य शस्त्र बेच चुके हैं। महोबा, बांदा के अलावा छतरपुर जिले में भी इन लोगों ने कट्टा करतूस की सप्लाई की है। पुलिस उन सभी की सूची तैयार कर रही है, जिन लोगों ने इनसे अवैध हथियार खरीदा है।
ये सामान हुआ जब्त : आरोपियों के पास से 10 देशी कट्टे, कारतूस, फायरिंग पिन, बंदूक की नाल, हथौड़ी, ग्लाइडर व अन्य उपकरण जब्त किए हैं। एसपी सचिन शर्मा के निर्देश में हुई कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक परिवीक्षा राजेश्वरी कौरव, निरीक्षक केके खनेजा, अरविंद सिंह दांगी, उप निरीक्षक माधवी अग्निहोत्री, स्वर्णप्रभा दुबे, बृजेंद्र चाचोदिया, एएसआई गिरजेश राजा, ज्ञान सिंह, प्रधान आरक्षक दीनानाथ पाठक, मुलुआ प्रसाद, आरक्षक किफायत उल्ला बेग, उमाशंकर शुक्ला, अवधेश चतुर्वेदी आदि शामिल रहे।
ये हुए गिरफ्तार
अवैध हथियारों को बनाने और उसकी तस्करी में लिप्त सिक्सर उर्फ विक्रम परमार पिता स्व. सुरेंद्र परमार निवासी नारायणपुरा, नरेश विश्वकर्मा पिता ग्यासीलाल विश्वकर्मा लुगासी, अजय तिवारी पिता शिवप्रताप तिवारी मुड़हरा प्रकाश बम्होरी, कौशल किशोर विश्वकर्मा पिता नाथूराम विश्वकर्मा चंदवारी हार प्रकाश बम्होरी, पवन यादव पिता पहलवान यादव लुगासी, उत्तम यादव सरानी, बृजगोपाल अहिरवार पिता परसराम अहिरवार मोरबा, पंकज यादव पिता ओमप्रकाश यादव सरदारपुर, सुम्मेर सिंह पिता रूप सिंह यादव झींझन और सुरेश यादव झींझन को गिरफ्तार किया है।
ऐसे पहुंची पुलिस
अवैध रूप से हथियार बनाने की फैक्टरी का संचालन करने वाले आरोपियों तक पुलिस उन्हीं के गुर्गों के माध्यम से पहुंची। ओरछा रोड थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विक्रम परमार नारायणपुरा को शंकर जी के मंदिर के पास कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने बताया कि नरेश विश्वकर्मा से उसने कट्टा खरीदा है। पुलिस ने नरेश विश्वकर्मा के घर में दबिश देकर उसे पकड़ा और उसके घर से बड़ी मात्रा में कट्टा कारतूस जब्त किए। हथियार बनाने का काम करने वाले अजय तिवारी और कौशल किशोर के घर से भी पुलिस ने हथियार जब्त किए।
Created On :   9 Oct 2020 6:19 PM IST