- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- बजरहा टोला में फूड प्वाइजनिंग से 2...
बजरहा टोला में फूड प्वाइजनिंग से 2 दिन में 3 की मौत
डिजिटल डेस्क, सतना। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में बजरहा टोला में फूड प्वाइजनिंग से २ दिन में 3 लोगों की जान चली गई, वहीं दो लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 3 मार्च को चुल्ला बसोर ने पिता की बरसी पर परिजनों, रिश्तेदारों और मोहल्ले के लोगों के लिए सामूहिक भोज रखा था, जिसमें सुअर का मांस परोसा गया। इस भोज के बाद कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई, अधिकांश को उल्टी-दस्त लग रहे थे, मगर अस्पताल जाने के बजाय घर पर ही पड़े रहे। हालत खराब होने पर अंतत: 6 मार्च को परिजनों द्वारा होरीलाल पुत्र स्वर्गीय मथुरा बंशकार 45 वर्ष को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टर ने रीवा रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई तो परिजन शव लेकर घर आ गए और सोमवार सुबह अंतिम संस्कार कर दिया।
तब मचा हड़कम्प:-
होरीलाल के परिजनों ने पुलिस को किसी प्रकार की सूचना नहीं दी, मगर जब सोमवार की सुबह उसी की तरह लगातार उल्टी-दस्त लगने पर बजरहा टोला निवासी शंकर पुत्र स्वर्गीय सरमन बंशकार 45 वर्ष, मदन पुत्र स्वर्गीय कताहुर बंसकार 42 वर्ष और उतैली निवासी अरुण पुत्र शंकर बंसकार 35 वर्ष को जिला अस्पताल लाया गया तो डॉक्टर चिंतित हो उठे। इलाज के दौरान सुबह 7 बजे शंकर ने दम तोड़ दिया तो मदन को रीवा रेफर किया गया, मगर एसजीएमएच पहुंचने के दो घंटे बाद उसकी सांसें भी थम गईं। हालांकि अरुण की हालत में धीरे-धीरे सुधार आ गया, वह चुल्ला बसोर का चचेरा भाई है।
पुलिस की समझाइश पर कराया पोस्टमार्टम:-
एक ही मोहल्ले से दो दिन में 3 मौतों की बात अस्पताल प्रबंधन के जरिए पुलिस के पास पहुंची तो टीआई एसएम उपाध्याय फौरन जिला चिकित्सालय पहुंचे और मृतक शंकर के परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने उल्टी-दस्त से पीडि़त होने के कारण मौत की बात कहते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। काफी समझाइश और मान-मनौव्वल के बाद जिद छोड़कर शव को मरचुरी ले जाने दिया, जहां डॉक्टर ने पीएम किया। वहीं मदन के शव का परीक्षण रीवा में कराया गया। इस मामले में जिला अस्पताल के मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. एसपी तिवारी ने बताया कि आमतौर पर इस तरह के लक्षण फूड प्वाइजनिंग के केस में देखने को मिलते हैं।
Created On :   8 March 2022 5:08 PM IST