मोबाइल झपटनेवाले 3 बदमाश पुलिस की गिरफ्त में, डेढ़ लाख का माल जब्त

3 crooks who snatched mobiles caught by the police, seized goods worth 1.5 lakh
मोबाइल झपटनेवाले 3 बदमाश पुलिस की गिरफ्त में, डेढ़ लाख का माल जब्त
सफलता मोबाइल झपटनेवाले 3 बदमाश पुलिस की गिरफ्त में, डेढ़ लाख का माल जब्त

डिजिटल डेस्क, वाशिम। रास्ते से मोबाइल पर बात करते समय पीछे से दुपहिया पर आकर मोबाइल छिननेवाले बदमाशों को गिरफ्तार करने में वाशिम पुलिस को सफलता मिली है । इन बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने चोरी के 5 मोबाइल और 2 मोटर साईकिलों समेत ड़ेढ लाख रुपए का माल बरामद किया है । उपरोक्त जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे ने शनिवार शाम को अपने कार्यालय में पत्रकारों को देते हुए बताया कि वाशिम शहर में अक्षरा तोडकर, विठ्ठल थोरात और कृष्णा पारेकर जब मोबाइल पर बात कर रहे थे की पीछे से दुपहिया पर आए बदमाशों द्वारा मोबाइल छिनकर फरार होने की तीन शिकायतें वाशिम शहर पुलिस थाने में दायर की गई थी । 

दल गठित कर धर-दबोचा

जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने इस मामले की तत्काल जांच करने के आदेश दिए थे । जिसके बाद स्थानीय अपराध शाखा का पथक गठित किया गया । अपर पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे तथा स्थानीय अपराध शाखा ने अकोला नाका पर चेकींग प्वाइंट के दौरान आकाश रोकडे को हिरासत में लिया । पुछताछ में उसने उसके साथ दो और साथियों के शामिल होने की बात कही । जिस पर पुलिस ने दिपक खिल्लारे और संघपाल कांबले को हिरासत में लिया । इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 5 मोबाइल और 2 दुपहिया समेत ड़ेढ लाख का माल बरामद किया । इसी प्रकार यश अनिल सरकटे की आंखों में मिर्च पावडर ड़ालकर लूटने के मामले में पुलिस ने तीन विधि संघर्षग्रस्त बालकाें को भी हिरासत में लिया था । 

इन्होंने की कार्रवाई

यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरिक्षक सोमनाथ जाधव के दल में शामिल सहायक पुलिस निरीक्षक अतुल मोहनकर, विजय जाधव, सुनील पवार, संतोष कंकाल, किशोर चिंचोलकर, दिपक सोनोने, गजानन अवगले, अमोल इंगोले, प्रशांत राजगुरु, राजेश राठोड, राजेश गिरी, गजानन गोटे, संतोष शेणकुडे, शुभम चौधरी, किशोर खंडारे, निलेश इंगले, पूजा पडवाल, मिलिंद गायकवाड, प्रशांत चौधरी, गोपाल चौधरी ने की।

Created On :   14 March 2022 7:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story