- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- खंडवा
- /
- 3 कन्टेन्मेंट क्षेत्रों को...
3 कन्टेन्मेंट क्षेत्रों को डिनोटिफाई किया गया
By - Bhaskar Hindi |10 Aug 2020 3:28 PM IST
3 कन्टेन्मेंट क्षेत्रों को डिनोटिफाई किया गया
डिजिटल डेस्क, खण्डवा। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से संक्रमित मरीजों के निवास के आसपास के क्षेत्र को कन्टेन्मेंट क्षेत्र के रूप में घोषित कर कन्टेन्मेंट क्षेत्र में प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर दिए जाते हैं। मरीज के संक्रमण मुक्त होने पर उस कन्टेन्मेंट क्षेत्र को डिनोटिफाई कर दिया जाता है। इसी क्रम में कुल 3 कन्टेन्मेंट क्षेत्रों को डिनोटिफाई करने के आदेश अपर जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे द्वारा जारी कर दिए गए है। जो कन्टेन्मेंट क्षेत्र डिनोटिफाई किए गए है, उनमें पंधाना तहसील के ग्राम आरूद, एल.आई.जी. कॉलोनी पंधाना एवं ग्राम सिरसौद बंजारी क्षेत्र में बनाए गए कन्टेन्मेंट क्षेत्र शामिल है।
Created On :   10 Aug 2020 12:55 PM IST
Next Story