- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 12 घंटे में पकड़े गए टाउन हाल से...
12 घंटे में पकड़े गए टाउन हाल से मूर्ति चोरी के 3 आरोपी
डिजिटल डेस्क , सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत टाउन हाल से सावित्री बाई फूले की मूर्ति चोरी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपी करन उर्फ बृजनंदन केवट पुत्र लल्लू 42 वर्ष, 8 फरवरी को रात करीब 3 बजे कन्हैया उर्फ अशोक पुत्र रामप्रसाद कोल 60 वर्ष, निवासी संग्राम कॉलोनी ने एक अन्य बदमाश के साथ रिक्शा लेकर टाउन हाल पहुंचा, फिर अंदर घुसकर परिसर में लगी मूर्ति को उखाड़कर घर ले गया,जहां मूर्ति तोड़कर कबाड़ दुकानदार राजकुमार पुत्र स्वर्गीय ओमप्रकाश ताम्रकार 33 वर्ष, निवासी बस स्टैंड, को बेच दिया था। आरोपियों के कब्जे से मूर्ति के टुकड़े और रिक्शा बरामद कर लिया गया है।
ऐसे सामने आई थी घटना ---
गौरतलब है कि नगर निगम की तरफ से पुष्पेन्द्र पुत्र सुतीक्षण प्रसाद त्रिपाठी 32 वर्ष, निवासी धवारी, को रात 10 से सुबह 7 बजे तक टाउन हाल की रखवाली की जिम्मेदारी दी गई थी। हमेशा की तरह जब बुधवार सुबह वह घर जाने लगा, तब उसे मूर्ति गायब होने की बात पता चली, तो वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने के साथ ही थाने में शिकायत किया तो पुलिस ने धारा 379 और 153ए के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने टाउन हाल के सामने और आसपास लगे कैमरों के फुटेज खंगालने के साथ मुखबिरों को सक्रिय किया। 12 घंटे के अंदर ही पुख्ता सुराग मिलने पर करन केवट नामक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने जुर्म स्वीकार कर साथियों के नाम भी उगल दिए। इस मामले में आमजन की नाराजगी को देखते हुए नगर निगम के अधिकारियों ने 3 सप्ताह के अंदर नई मूर्ति लगवाने का आश्वासन दिया है। इसके लिए लखनऊ के एक मिस्त्री को ऑर्डर भी दिया जा चुका है।
इनको मिली सफलता ---
इस कार्रवाई में टीआई डीपी सिंह चौहान के साथ एएसआई दीपेश कुमार, प्रधान आरक्षक बृजेश सिंह, वाजिद खान, रमाकांत तिवारी, वीपेन्द्र मिश्रा, आरक्षक कमलाकर सिंह, प्रवीण तिवारी, सुशील द्विवेदी, राहुल सिंह, अंकेश मरमट, रामानुज शर्मा, अजीत मिश्रा, संदीप सिंह, विपिन सोधिया और सैनिक ओमप्रकाश द्विवेदी शामिल थे।
Created On :   11 Feb 2022 6:09 PM IST