- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Umred
- /
- बाघ के दांत और नाखून के साथ पकड़ाए 3...
बाघ के दांत और नाखून के साथ पकड़ाए 3 आरोपी
डिजिटल डेस्क, उमरेड। मंगलवार 23 नवंबर को दोपहर करीब 1 बजे के दरम्यान वनविभाग दक्षिण वनपरिक्षेत्र उमरेड शहर के बस स्थानक में नकली ग्राहक भेज जाल बिछाकर 3 आरोपियों को बाघ के दांत और नाखून का सौदा करते समय सहायक वनसरंक्षक एनजी चांदेवार और उमरेड वनविभाग की टीम ने बाघ के बड़े दांत- 4, 2 छोटे ऐसे कुल 6 दांत और 18 नाखून बेचने वालो गिरोह को माल के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के लिए वनविभाग के कस्टडी में रखा गया है। आरोपियों से मिली जानकारी के माध्यम से दक्षिण वनपरिक्षेत्र की एक टीम और आरोपी के साथ माल जब्त करने के लिए रवाना होने की गुप्त सूचना मिली है। इस मामले को वनविभाग द्वारा बड़ी गोपनीयता रख कर वनविभाग की बाघ मामले के नजरें टिकी हुई है। इस मामले में वनविभाग के सहायक वनसंरक्षक एन जी चांदेवार से बात करने पर बताया कि, आरोपी को माल के साथ गिरफ्तार किया गया, लेकिन गोपनीयता और जांच शुरू रहने से अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया।
Created On :   24 Nov 2021 6:18 PM IST