जहरीले कीटनाशक के साथ मिला 29 क्विंटल महुआ लहान

29 quintal mahua lacquer mixed with poisonous insecticide
जहरीले कीटनाशक के साथ मिला 29 क्विंटल महुआ लहान
जहरीले कीटनाशक के साथ मिला 29 क्विंटल महुआ लहान


डिजिटल डेस्क बालाघाट/लांजी। लाकडाउन के चलते कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देशन  पर एवं जिला आबकारी अधिकारी टी.एस. धुर्वे के मार्ग दर्शन में सूचना के आधार पर, आबकारी वृत्त  क्षेत्र लांजी के अन्तर्गत ग्राम कोसमारा के जंगल स्थित नाला में 9 मई को अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब निर्माण करने के उद्देश्य से 145 प्लास्टिक के बोरियों में भरे 29 क्विंटल महुआ लाहान जिसमें प्रत्येक बोरी में लगभग 20 किलोग्राम महुआ लहान  बरामद किया गया। मौके पर लाहन के पास एक पैकेट में कीटनाशक (थायमेट) दवा पाये जाने से यह स्पष्ट होता है कि आरोपियों के द्वारा महुआ को गलाने, व कच्ची शराब की तेजी बढाऩे के लिए कीटनाशक दवा का प्रयोग किया जाता है। इस दौरान कोई भी आरोपी नहीं मिलने से अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आब. अधिनियम की धाराओं के तहत अज्ञात प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही वृत्त प्रभारी  आबकारी उप- निरीक्षक केशव उइके एवं हमराह स्टाफ़, आब. मुख्य आरक्षक अनाराम नारनौरे आरक्षक धनलाल लिल्हारे का सराहनीय योगदान रहा।
जहरीली शराब ले सकती है लोगों की जान-
लाकडाउन के चलते जहां अवैध शराब, अवैध महुआ लहान जब्त करने के अनेक प्रकरण सामने आए हैं, किंतु कोसमारा में महुआ लाहान के साथ थाइमेट जैसे जहरीला कीटनाशक की जब्ती होना चिंता का विषय है। जंहा थोड़ा सा थाइमेट जैसे कीटनाशक खाने से आदमी की जान पे बन आती है।  महुआ लहान को गलाने में थाइमेट जैसे जानलेवा कीटनाशक निश्चित ही लोगों की जान के लिए खतरे की घंटी से कम नहीं है। महुआ लहान तैयार करने वाले अज्ञात आरोपी को इस बात की तनिक भी चिंता नही थी कि थाइमेट जैसे प्राणघातक जानलेवा कीटनाशक से तैयार महुआ शराब को पीने के बाद लोगों की जान भी जा सकती है। बहरहाल इस तरह कि शराब पीने वाले को सावधानी बरतनी चाहिए।

Created On :   10 May 2020 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story