वंशिका कंस्ट्रक्शन पर अवैध उत्खनन में 29 लाख का अर्थदंड, निविदा निरस्त का नहीं बनाया प्रस्ताव

29 lakh fine for illegal excavation on Vanshika construction, no proposal to cancel tender
वंशिका कंस्ट्रक्शन पर अवैध उत्खनन में 29 लाख का अर्थदंड, निविदा निरस्त का नहीं बनाया प्रस्ताव
पोड़ी खदान कार्रवाई मामला, खनिज विभाग ने कलेक्टर को भेजा प्रतिवेदन वंशिका कंस्ट्रक्शन पर अवैध उत्खनन में 29 लाख का अर्थदंड, निविदा निरस्त का नहीं बनाया प्रस्ताव

डिजिटल डेस्क शहडोल । ब्यौहारी थाना क्षेत्र में सोन नदी स्थित पोड़ी रेत खदान में पिछले दिनों हुई कार्रवाई के मामले में खनिज विभाग ने प्रतिवेदन कलेक्टर को भेज दिया है। जिले में रेत खनन का ठेका लेने वाली वंशिका कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ अवैध उत्खनन और जब्त किए गए सभी 35 वाहनों के मालिकों के खिलाफ अवैध परिवहन का प्रकरण बनाया गया है। एनजीटी के निर्देशों के अनुरूप सभी वाहनों को राजसात करने की कार्रवाई भी प्रस्तावित की गई है। निविदा शर्तों का खुलेआम उल्लंघन करने के बाद भी निविदा निरस्त करने का प्रस्ताव खनिज विभाग की ओर से नहीं बनाया गया है।    गत 11-12 सितंबर को करीब 20 घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान पौड़ी रेत खदान से 35 हाइवा, एक पोकलेन मशीन और मोटरबोट जब्त किए गए थे। खनिज विभाग और राजस्व विभाग की पड़ताल में सामने आया है कि जहां से रेत का उत्खनन किया जा रहा था वह क्षेत्र वंशिका कंस्ट्रक्शन ग्रुप को लीज में मिला था। जिला खनिज अधिकारी प्रमोद शर्मा के अनुसार खसरा क्रमांक 2055/2063 के रकबा 3.900 हेक्टेयर में स्वीकृत लीज क्षेत्र से ही रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन किया जा रहा था। यहां से करीब 500 घन मीटर रेत उत्खनन का आंकलन किया गया है।
सोन नदी के बटली घाट में हो रहा था अवैध उत्खनन, जेसीबी-हाईवा सहित चार वाहन जब्त
थाना बुढ़ार अंतर्गत सोन नदी के बटली घाट में मंगलवार देर रात राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त कार्रवाई में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते एक जेसीबी, हाईवा सहित चार वाहनों को जब्त किया गया है। संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर डग्गी वाहन क्रमांक एम 18 जीए 5179, एमपी 18 जीए 4368, हाईवा क्रमांक एमपी 65 एच 0146 को पकड़ा गया। हाईवा चालक राजेन्द्र सिंह पिता जयबीर सिंह निवासी सरई जिला अनूपपुर ने पूछताछ में बताया कि वे लोग दादू सिंह उर्फ रमेश सिंह निवासी बुढ़ार एवं विराट निवासी शहडोल के कहने पर रेत उत्खनन एवं परिवहन कर रहे हैं। डग्गी वाहन एम 18 जीए 5179 के पीछ नंबर प्लेट की जगह एमपी 18 जीए 7051 एवं डग्गी क्रमांक एमपी 18 जीए 4368 के पीछे एमपी 18 जीए 8053 अंकित होना पाया गया। खनिज विभाग के लेखों के अनुसार बटलीघाट सोन नदी में कोई रेत खदान वैधानिक रूप से स्वीकृत नहीं है। उपरोक्त लोगों के द्वारा छलपूर्वक नंबर लेख कर रेत का अवैध उत्खन्न एवं परिवहन करते पाए जाने पर धारा 379,414 भादवि एवं खनिज अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। एनजीटी के आदेश के पालन में सोन नदी से मानसून प्रतिबंधित अवधि में अवैध उत्खनन पाए जाने पर संबंधित मशीन एवं वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्रवाई में खनिज निरीक्षक प्रभात पट्टा, संदीप जायसवाल, राजकुमार बैगा, थाना प्रभारी बुढार राजेश चन्द्र मिश्रा, प्रआर जवाहर सिहं आर रंजीत सिंह, मयंक मिश्रा एवं जयकृष्ण चौबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
सभी को जारी किए जा रहे नोटिस
खनिज विभाग द्वारा वंशिका कंस्ट्रक्शन के खिलाफ अवैध उत्खनन का प्रकरण बनाते हुए 29 लाख 50 हजार 250 रुपए का अर्थदंड प्रस्तावित किया गया है। जब्त वाहनों में से 8 (बड़े वाहन) के खिलाफ 4 लाख रुपए का अर्थदंड और 2 लाख रुपए प्रशमन शुल्क, जबकि 27 वाहनोंं (10 पहिया तक) पर 2 लाख रुपए अर्थदंड और 1 लाख रुपए प्रशमन शुल्क प्रस्तावित किया गया है। कलेक्टर कोर्ट से सभी को नोटिस जारी करने की कार्रवाई की जा रही है।  इससे पहले पुलिस की तरफ से भी कलेक्टर को जब्त वाहनों को राजसात करने का प्रतिवेदन भेजा जा चुका है। 
दर्ज हुआ था धोखाधड़ी का मामला 
राजस्व विभाग व पुलिस की संयुक्तकार्रवाई में कूटरचना कर रेत का अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण करने पर वंशिका कंस्ट्रक्शन के जीएम अजीत सिंह जादौन, मैनेजर अमन खान तथा वाहन मालिक एवं चालकों के विरूद्ध धारा 379, 414, 420, 465, 467, 468, 120-बी भादवि व 4/21 खनिज अधिनियम तथा 51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था। वंशिका के जीएम को गिरफ्तार भी किया गया था। इस संबंध में जिला खनिज अधिकारी का कहना है कि कार्रवाई का प्रतिवेदन कलेक्टर कोर्ट भेज दिया गया है। निविदा की शर्तों के उल्लंघन पर निविदा निरस्त करने के संबंध में राज्य स्तर स्तर पर निर्णय होना है,  कलेक्टर के माध्यम से इसका प्रस्ताव भेजा जाएगा। 
अनूपपुर में भी कार्रवाई
अनूपपुर। रेत के अवैध उत्खनन मामले में जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई में 5 ट्रैक्टर, एक मिनी ट्रक एवं जेसीबी मशीन जब्त की गई है। ग्राम भेडवानाला के किनारे छापामार कार्रवाई में जेसीबी (कटर पिलर) मशीन एवं मिनी ट्रक जब्त किया गया। अलग-अलग स्थानों से पांच ट्रैक्टर भी पकड़े गए हैं।

Created On :   30 Sept 2021 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story