- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- 26 हजार 546 मजदूरों को मिला रोगायो...
26 हजार 546 मजदूरों को मिला रोगायो से काम
डिजिटल डेस्क, भंडारा। 2021 के खरीफ मौसम में धान फसल पर रोग व कीट के प्रभाव से धान के उत्पादन में बड़े पैमाने पर कमी आयी है। जिससे तहसील में अकाल जैसे हालात निर्माण हुए हैं। इस पर मात करने के लिए ग्रामपंचायत ने मजदूर प्रधान (अकुशल) कामों की शुरुआत कर 21 मामा तालाब, 19 छोटे बांध का गाद निकाले व नहर को सीधा करने, 17 कृषि से जुड़े कार्य, 5 पुर्नभरण गड्ढे, 6 तबेले निर्माण, 57 घरकुल ऐसी कुल तहसीलों में 125 कामों पर 26 हजार 546 मजदूर कार्यरत है। उपरोक्त जानकारी सहायक कार्यक्रम अधिकारी राहुल गिरेपुंजे ने दी।
ग्रामीण परिसर के गरीबी रेखा के नीचे आनेवाले व गरीब परिवार के एक व्यक्ति को वर्ष में 100 दिन रोजगार उपलब्ध करने के लिए केंद्र शासन ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की शुरुआत की। योजना राज्य में महाराष्ट्र ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के नाम से शुरू है। इस योजना का केंद्र बिंदु ग्रामीण परिसर होकर जिसमें से 60 प्रतिशत अकुशल (मजदूर प्रधान) व 40 प्रतिशत कुशल कामों का (निर्माण) प्रयोजन किया गया है। इस योजना का नियोजन व सनियंत्रण व देखभाल का काम ग्रामपंचायत को सौंपा गया। इसलिए ग्रामसेवक को सहायक के लिए रोजगार सेवक की नियुक्ति की गई है। लाखनी तहसील में 1 नगरपंचायत व 71 ग्रामपंचायतों में 104 गांवों का समावेश होकर जनसंख्या 1 लाख 28 हजार 545 है।
परिवार संख्या 25 हजार 499, मजदूर संख्या 66 हजार 369 तथा दारिद्र रेखा के परिवारों की संख्या 17 हजार 140 है। वर्तमान के खरीफ मौसम में अौसत से कम बारिश हुई। जिसके बाद धान फसल पर बीमारी व कीट का प्रभाव होने से उत्पादन आधे से कम हुआ। तहसील प्रशासन ने 47 पैसे धान फसल की पैसेवारी निश्चित की है। जिससे तहसील में अकाल जैसे हालात बनें। पंचायत समिति प्रशासन ने 50 प्रतिशत ग्रामपंचायत स्तर पर मजदूर प्रधान काम (अकुशल) शुरू करने की जानकारी ग्रामपंचायत को दी। कई गांवों के कामों को शुरुआत हुई है। जिसमें 21 मामा तालाब पर 16 हजार 23 मजदूर, बांध का गाद निकालने के लिए व नहर सीधा करने 19 काम पर 9 हजार 765 मजदूर, कृषि से जुड़े 17 कामों पर 225 मजदूर, 5 पुर्नभरण गड्ढों के कामों पर 25 मजदूर, तबेला निर्माण के 6 कामों पर 48 मजदूर, घरकुल के 57 कामों पर 466 मजदूर इस तरह कुल मिलाकर 125 कामों पर 26 हजार 546 मजदूर काम कर रहे हैं।
यह मजदूर प्रधान काम शुरू करने के लिए गटविकास अधिकारी डा. शेखर जाधव, विस्तार अधिकारी (पंचायत) प्रमोद हुमणे, दामोधर लंजे, कनिष्ठ अभियंता गंगाराम बारई, सहायक कार्यक्रम अधिकारी राहुल गिरेपुंजे, तकनीकी सहायक महेश बर्वे, यशवंत शेंडे, विनाश वालोदे, गिरिधर मेश्राम, आनंद वाघाये, राकेश दाते, किरण बावनकुले व सुधाकर कांबले ने सहयोग किया।
Created On :   11 March 2022 8:17 PM IST