चालक को झपकी लगने से पलटी पिकअप 26 घायल, 4 की हालत गंभीर

26 injured, 4 in critical condition due to driver blinking
चालक को झपकी लगने से पलटी पिकअप 26 घायल, 4 की हालत गंभीर
सतना चालक को झपकी लगने से पलटी पिकअप 26 घायल, 4 की हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क, सतना। मैहर-देहात थाना अंतर्गत कटिया मोड़ के पास दर्शनार्थियों से भरी पिकअप चालक की लापरवाही से पलट गई, जिससे दो दर्जन लोग घायल हो गए। टीआई पीसी कोल ने बताया कि रीवा जिले के नईगढ़ी थाना अंतर्गत परसिया गांव से केवट परिवार के 35 लोग बच्चे का मुंडन कराने के लिए पिकअप क्रमांक एमपी 18 जीए- 4310 से सोमवार की रात को मैहर के लिए रवाना हुए थे। तकरीबन पौने 2 बजे मैहर-देहात के कंचनपुर-कटिया मोड़ के पास पहुंचते ही ड्राइवर दिनेश साकेत को झपकी लग गई, जिससे पिकअप बेकाबू होकर सड़क के किनारे पलट गई। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई, जिसकी सूचना डॉयल 100 के जरिए मिलने पर पुलिस टीम फौरन घटना स्थल पर पहुंची और महिलाओं-बच्चों समेत 26 घायलों को अलग-अलग एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल अमरपाटन भेज दिया। वहां पर प्राथमिक उपचार कर 4 को रीवा रेफर कर दिया गया, जबकि 22 घायलों को छुट्टी दे दी गई। 
इनको किया रीवा रेफर ---
थाना प्रभारी के मुताबिक इस हादसे में तुलसीदास केवट पुत्र नंदलाल केवट 32 वर्ष, राम उजागर केवट पुत्र जमुना प्रसाद केवट 70 वर्ष, राशि रमन पिता चित्रसेन 20 वर्ष और रजनीश केवट पुत्र शिवनारायण केवट 40 वर्ष, सभी निवासी परसिया-नईगढ़ी, जिला रीवा, को गंभीर चोटें आने पर इलाज के लिए रीवा भेजा गया है। वहीं आरोपी चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई है। चालक को झपकी लगने से पलटी पिकअप
26 घायल, 4 की हालत गंभीर
सतना। मैहर-देहात थाना अंतर्गत कटिया मोड़ के पास दर्शनार्थियों से भरी पिकअप चालक की लापरवाही से पलट गई, जिससे दो दर्जन लोग घायल हो गए। टीआई पीसी कोल ने बताया कि रीवा जिले के नईगढ़ी थाना अंतर्गत परसिया गांव से केवट परिवार के 35 लोग बच्चे का मुंडन कराने के लिए पिकअप क्रमांक एमपी 18 जीए- 4310 से सोमवार की रात को मैहर के लिए रवाना हुए थे। तकरीबन पौने 2 बजे मैहर-देहात के कंचनपुर-कटिया मोड़ के पास पहुंचते ही ड्राइवर दिनेश साकेत को झपकी लग गई, जिससे पिकअप बेकाबू होकर सड़क के किनारे पलट गई। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई, जिसकी सूचना डॉयल 100 के जरिए मिलने पर पुलिस टीम फौरन घटना स्थल पर पहुंची और महिलाओं-बच्चों समेत 26 घायलों को अलग-अलग एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल अमरपाटन भेज दिया। वहां पर प्राथमिक उपचार कर 4 को रीवा रेफर कर दिया गया, जबकि 22 घायलों को छुट्टी दे दी गई। 
इनको किया रीवा रेफर ---
थाना प्रभारी के मुताबिक इस हादसे में तुलसीदास केवट पुत्र नंदलाल केवट 32 वर्ष, राम उजागर केवट पुत्र जमुना प्रसाद केवट 70 वर्ष, राशि रमन पिता चित्रसेन 20 वर्ष और रजनीश केवट पुत्र शिवनारायण केवट 40 वर्ष, सभी निवासी परसिया-नईगढ़ी, जिला रीवा, को गंभीर चोटें आने पर इलाज के लिए रीवा भेजा गया है। वहीं आरोपी चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई है। 

Created On :   27 July 2022 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story