- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- 25 हजार रू. की रिश्वत लेते पकड़ा...
25 हजार रू. की रिश्वत लेते पकड़ा गया पटवारी
डिजिटल डेस्क बालाघाट । लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने पटवारी को 25 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा। यह कार्रवाई शनिवार को दोपहर के दौरान बालाघाट जिला मुख्यालय से करीब 8 किमी दूर ग्राम पंचायत खुरसोड़ी भवन मे की गई। लोकायुक्त के अनुसार फरियादी शैलेष कुमार बागड़े की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई।
60 हजार रुपये की थी मांग
जानकारी के अनुसार हल्का पटवारी द्वारा बटवारा, नामांतरण एवं फौती दर्ज करने के एवज में 60 हजार रूपये की मांग की गई थी। 25 हजार रुपये में सौदा तय हुआ और उक्त राशि ग्राम कोटवार के जरिए पटवारी राहुल मेश्राम द्वारा लिया जा रहा था कि लोकायुक्त ने पटवारी को धरदबोचा।
पटवारी के साथ कोटवार भी बना आरोपी
इस मामले में आरोपी पटवारी के साथ ही लोकायुक्त पुलिस ने कोटवार को भी सहआरोपी बनाया है। इधर इस मामले में लोकायुक्त के निरीक्षण कमलसिंह उइके का कहना रहा कि पटवारी द्वारा फौती, बटवारा एवं नामांतरण के लिए फरियादी से रुपये की मांग की गई थी, जिस आधार पर लोकायुक्त टीम द्वारा दबिश देकर पटवारी को रंगे हाथों धरदबोचा गया है।
एसपी लोकायुक्त से की गई थी शिकायत
पटवारी के विरुद्ध प्रकरण कर कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार हल्का पटवारी द्वारा फरियादी शैलेष को रुपये पैसे की मांग कर मानसिक एवं आर्थिक रुप से परेशान किया जा रहा था जिसकी शिकायत उनके द्वारा लोकायुक्त एसपी जबलपुर को की गई थी। इस मामले में लोकायुक्त टीम ने योजना बनाकर पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
Created On :   30 Oct 2021 7:05 PM IST