- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- जिले में 25 नए संक्रमित मिले ,...
जिले में 25 नए संक्रमित मिले , इनमें 2 जेल प्रहरी, दो आरक्षक और एक कैदी शामिल
आरटीपीसीआर से 22 और ट्रू नॉट जांच में 3 नए संक्रमित सहित कुल 25 मिले
डिजिटल डेस्क छतरपुर । बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज सागर की आरटीपीसीआर मशीन से 348 सैंपलों की जांच में 22 एवं ट्रू नॉट मशीन की जांच में 2 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें से 10 ईशानगर, 5 लवकुशनगर, 8 छतरपुर, एक महाराजपुर का संक्रमित शामिल है। नए 25 संक्रमितों के साथ जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 774 हो गई है। वहीं मंगलवार को 22 संक्रमित स्वस्थ होने के बाद अब डिस्चार्ज होने वालों की संख्या अब 624 हो गई है, जिले के 23 मरीज संक्रमण के कारण अब तक जान गंवा चुके हैं, वर्तमान में जिले में कुल 129 केस एक्टिव है।
दो जेल प्रहरी, दो आरक्षक, नया बंदी मिला संक्रमित
मंगलवार को बीएमसी की रिपोर्टों में उप जेल लवकुशनगर में तैनात 32 वर्षीय मिश्रा प्रहरी जिनकी पत्नी पहले संक्रमित मिल चुकी है, वह पॉजिटिव मिले हंै। वहीं एक 26 वर्षीय सिंह प्रहरी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं ट्रू नॉट मशीन की जांच से पुलिस लाइन में तैनात 29 वर्षीय आरक्षक और एक 26 वर्षीय आरक्षक और ओरछा रोड पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया 23 वर्षीय कुशवाहा आरोपी जिसे न्यायालय ने जेल भेजा था। वह इंट्री के पहले हुई जांच में संक्रमित मिला है।
शहर में 6 नए संक्रमित मिले
शहर के दूधनाथ मंदिर के समीप कॉलोनी में टिकरिया परिवार में 62 वर्षीय वृद्ध, इनका 39 वर्षीय बेटा और 36 वर्षीय बहू संक्रमित मिली है। वहीं वार्ड क्रमांक 35 सागर रोड पर गौतम परिवार का 31 वर्षीय पुरुष और सटई रोड के वार्ड क्रमांक 19 पर 80 वर्षीय अयोध्यावासी परिवार का वृद्ध भी संक्रमित मिला है। वहीं शांतिनगर मुहल्ला की गली क्रमांक 2 में दीक्षित परिवार 30 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
लवकुशनगर में 5, ईशानगर में मिले 10 कोरोना पॉजिटिव
ईशानगर निवासी जैन परिवार के 4 सदस्य संक्रमित मिले हैं। इनमें 50 वर्षीय पिता, 20 वर्षीय, 17 वर्षीय, 14 वर्षीय बेटी शामिल हैं। वहीं एक अन्य जैन परिवार में 70 वर्षीय महिला के साथ 2 साल की बच्ची भी संक्रमित मिली है। खान परिवार में 17 और 14 साल का बच्चा, खरे परिवार का 2 साल का बच्चा, चौरसिया परिवार में 45 साल का वृद्ध, सिंह परिवार में 56 वर्षीय वृद्ध एवं दीक्षित परिवार में 30 वर्षीय युवक संक्रमित मिला है। वहीं लवकुशनगर के वार्ड क्रमांक 10 में 42 वर्षीय मुस्लिम महिला, कटहरा गांव में शर्मा परिवार का 48 वर्षीय युवक, सिंह परिवार का 45 वर्षीय युवक संक्रमित मिला है। उपजेल के दो प्रहरी भी संक्रमित मिले है। वहीं महाराजपुर के मदनपुरा निवासी 45 वर्षीय चौरसिया व्यक्ति भी संक्रमित मिला है।
एनएसयूआई पदाधिकारी होम आइसोलेट
जिले में होम आइसोलेशन की सुविधा मिलने के बाद मंगलवार को पहले संक्रमित को होम आइसोलेशन की सुविधा दी गई है। एनएसयूआई के पदाधिकारी के पिता पूर्व बार संघ अध्यक्ष की कोरोना के कारण बीएमसी सागर में मृत्यु हो गई थी। साथ ही पुत्र भी पॉजिटिव होने से कोविड सेंटर में शिफ्ट किए गए थे। अब पुत्र को होम आइसोलेशन की अनुमति दे दी गई है।
Created On :   9 Sept 2020 3:41 PM IST