निवाड़ी में ईस्टर्न फैक्ट्री में काम करने वाले 25 कर्मचारी संक्रमित - जिले में पहली बार एक दिन में मिले 28 कोविड पेशेंट

25 employees working in Eastern factory in Niwari infected
 निवाड़ी में ईस्टर्न फैक्ट्री में काम करने वाले 25 कर्मचारी संक्रमित - जिले में पहली बार एक दिन में मिले 28 कोविड पेशेंट
 निवाड़ी में ईस्टर्न फैक्ट्री में काम करने वाले 25 कर्मचारी संक्रमित - जिले में पहली बार एक दिन में मिले 28 कोविड पेशेंट

डिजिटल डेस्क  निवाड़ी । नगर में रेलवे स्टेशन के पास स्थित ईस्टर्न रिफ्रेक्ट्रीज लिमिटेड भगवंतपुरा में काम करने वाले 25 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पृथ्वीपुर में तीन संक्रमितों सहित निवाड़ी जिले में पहली बार एक दिन में कुल 28 कोविड पेशेंट मिले हैं। वहीं टीकमगढ़ में 5 कोविड पेशेंट सामने आए हैं।
शुक्रवार को रात में आई रिपोर्ट में निवाड़ी स्थित ईस्टर्न फैक्ट्री में काम करने वाले 25 लोगों को कोरोना निकला है। फैक्ट्री में ईंट, पेवर्स और टाइल्स आदि सामग्री बनाई जाती है। संक्रमित मरीजों में पांच महिलाएं भी शामिल हैं। अधिकांश कोविड पेशेंट निवाड़ी नगर के अलग-अलग वार्ड के निवासी हैं। ऐसे में निवाड़ी में और अधिक कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका है। निवाड़ी के वार्ड 8 निवासी 3, वार्ड 6 के 3, वार्ड 12 व 9 में एक-एक, घुपसी गांव निवासी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है, जो ईस्टर्न फैक्ट्री में काम करता था। अन्य कोविड पेशेंट का पता ईस्टर्न कंपनी निवाड़ी दर्ज है। सीएमएचओ डॉ. एमके प्रजापति ने बताया कि शुक्रवार को बुलेटिन जारी होने के बाद रात में निवाड़ी की 25 कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये सभी एक ही फैक्ट्री में काम करने वाले हैं। उन्होंने बताया कि प्रोटोकॉल के अनुसार संक्रमित मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इनकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है। इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारियों के संक्रमित होने का सोर्स फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। निवाड़ी जिले में पहली बार एक दिन में 28 कोविड पेशेंट मिले हैं। जिनमें 25 निवाड़ी और 3 पृथ्वीपुर कस्बे के मरीज शामिल हैं। जिले में अब तक कुल 122 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिनमें से 60 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। 62 एक्टिव कोविड पेशेंट हैं।
 

Created On :   22 Aug 2020 3:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story