- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- महिला डॉक्टर और मेडिकल की छात्रा...
महिला डॉक्टर और मेडिकल की छात्रा समेत 24 पॉजिटिव , 9 मरीज स्वस्थ हुए
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। सिम्स लैब से गुरुवार को जारी रिपोर्ट में मेडिकल कॉलेज की २० वर्षीय छात्रा और मोहन नगर की एक महिला डॉक्टर समेत २४ नए कोरोना संक्रमित मिले है। मेडिकल कॉलेज के गल्र्स हॉस्टल से छात्रा को जिला अस्पताल शिफ्ट कराया गया है। छात्रा परिवार के साथ वैष्णो देवी गई थी। १२ जनवरी को लौटने के बाद प्रबंधन ने छात्रा को क्वारेंटाइन कर दिया था। महिला डॉक्टर की भी ट्रेवल हिस्ट्री बताई जा रही है।
कोरोना बुलेटिन के मुताबिक गुरुवार को २४ नए कोरोना संक्रमित मिले है। इन मरीजों को मिलाकर अब जिले में कोरोना पेशेंट की संख्या १०३ हो गई है। गुरुवार को छिंदवाड़ा शहर में सर्वाधिक १० पेशेंट मिले है। इसके अलावा अन्य ब्लॉक के १४ मरीज कोरोना संक्रमित मिले है। वहीं नौ कोरोना पेशेंट की नेगेटिव रिपोर्ट आई है।
१३ दिन में १०० के पार हुए एक्टिव केस-
कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण की रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महज १३ दिनों में एक्टिव केस की संख्या १०३ पर पहुंच गई है। जबकि दूसरी लहर के पीक पर ऐसी स्थिति निर्मित हुई थी।
यहां मिले कोरोना पेशेंट-
छिंदवाड़ा-१०
हर्रई-१
मोहखेड़-१
अमरवाड़ा-४
जुन्नारदेव-२
परासिया-२
सौंसर-४
Created On :   14 Jan 2022 3:03 PM IST