शुद्ध के लिए युद्ध अभियान सूरजपोल अनाज मंडी में 239 लीटर घी जब्त

239 liters of ghee seized in Surajpol grain market for war campaign
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान सूरजपोल अनाज मंडी में 239 लीटर घी जब्त
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान सूरजपोल अनाज मंडी में 239 लीटर घी जब्त

डिजिटल डेस्क, जयपुर। 6 नवम्बर। त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए जयपुर जिला प्रशासन द्वारा 26 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक चलाए जा रहे ‘‘शुद्ध के लिए युद्ध अभियान’’ के अन्तर्गत शुक्रवार को खाद्य निरीक्षकों की टीमों ने सूरजपोल अनाज मंडी, न्यू सांगानेर रोड, गोलियावास, जगतपुरा, बी-2 बाइपास पर स्थित प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही की। सूरजपोल मंडी से कुल 239 लीटर घी सीज किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर चतुर्थ एवं अभियान के प्रभारी श्री अशोक कुमार ने बताया कि जयपुर प्रथम की टीम ने सूरजपोल अनाज मंडी में चार प्रतिष्ठानों से नमूने लिए। इसमें ‘‘मैसर्स एम.एस ट्रेडिंग कंपनी’’ से सरसों तेल, ‘‘मैसर्स ओम शिव कॉर्पोरेशन’’ से घी का नमूना लेकर 164 लीटर घी सीज किया। ‘‘मैसर्स गणेश उद्योग’’ से घी व रिफाइंड मूंगफली तेल के नमूने लिए। इस दौरान अमृत घी के पैकेट पर भ्रामक प्रचार अंकित मिला, जोकि नियमों का उल्लंघन पाया गया, इसलिए 75 लीटर घी सीज किया गया। सूरजपोल अनाज मंडी से ही ‘‘मैसर्स शंकरलाल राजेशकुमार’’ से सरसों तेल व घी के नमूने लिए गए। उन्होंने बताया कि द्वितीय टीम ने विजय नगर, गोलियावास, न्यू सांगानेर रोड स्थित ‘‘मैसर्स जियाय जोधपुर मिष्ठान भंडार’’ से कलाकंद मावा मिठाई का एक सैम्पल लिया। पत्रकार रोड, गोलियावास, मानसरोवर स्थित ‘‘मैसर्स राधिका स्वीट्स’’ से कलाकंद मावा मिठाई और मावा का एक-एक सैम्पल लिया गया। आश्रम मार्ग, बी-2 बाइपास सांगानेर स्थित ‘‘मैसर्स बीकानेरवाला फूड्स प्राइवेट लिमिटेड’’ से कलाकंद मावा मिठाई का एक सैम्पल लिया गया। इसी प्रकार रेलवे कॉलोनी, जगतपुरा स्थित ‘‘मैसर्स गोपालजी डेयरी फॉर्म’’ से मावा और मिक्स दूध का एक-एक नमूना लिया गया। सैक्टर-3, प्रताप नगर, टोंक रोड स्थित ‘‘मैसर्स लक्ष्मी स्वीट कैटरर्स एंड ज्यूस’’ से मावा और मिश्री मावा का एक-एक सैम्पल लिया गया। श्री अशोक कुमार ने बताया कि जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की सुनिश्चितता के लिए विशेष टीमों का गठन किया है। साथ ही जिला स्तरीय प्रबन्ध समिति का भी गठन किया गया है। यह समिति जांच दलों द्वारा की गई कार्यवाही, दर्ज एफआईआर सहित इसके सभी पक्षों की समीक्षा करेगी। मिलावटखोरों की सूचना देने हेतु कंट्रोल रूम नम्बर भी जारी किये गये है, जिसके अंतर्गत कलक्ट्रेट कंट्रोल रूम नम्बर 0141-2204475, सी.एम.एच.ओ. प्रथम 0141-2605858, सी.एम.एच.ओ. द्वितीय 0141-2603426, पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 0141-2388435, 0141- 2388436 पर सूचना दी जा सकेगी।

Created On :   7 Nov 2020 3:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story