- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Washim
- /
- लोक अदालत में 11 पैनल के माध्यम से...
लोक अदालत में 11 पैनल के माध्यम से 239 प्रकरणों का निपटारा
डिजिटल डेस्क, वाशिम। जिले के सभी तहसील तथा जिला न्यायालय में शनिवार 7 मई को आयोजित राष्ट्रीय लोकअदालत में 11 पैनल के माध्यम से 239 प्रकरणों का निपटारा किया गया । एक प्रकरण में मृत के वारिस को बीमा कम्पनी ने आपसी समझौते के तहत 9 लाख 50 हज़ार रुपए नुकसान भरपाई दी । जिला विधि सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षा तथा प्रमुख जिला व सत्र न्यायाधीश श्रीमती शैलजा सावंत, जिला विधि सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश संजय शिंदे ने जिनके प्रकरण न्यायालय में प्रलंबित है तथा जिनके प्रकरण दायर है ऐसे पक्षकारों से अपने विवाद समोपचार से स्थाई रुप से मिटाने हेतु लोकन्यायालय में शामिल होने का आव्हान किया था । जिले में शनिवार को राष्ट्रीय लोकअदालत में 11 पैनल रखे गए । इस लोकअदालत का अनौपचारिक उद्घाटन न्यायाधीश श्रीमती शैलजा सावंत ने किया और लोकअदालत के पैनल को भेंट दी । लोकअदालत में जिला उपभोक्ता शिकायत निवारण आयोग की ओर प्रलंबित दो प्रकरणाें समेत कुल 8 हज़ार 300 प्रकरण रखे गए । इनमें से दोपहर 2 बजे तक 239 प्रकरणों का निपटारा हुआ। 2 से 6 मई 2022 की समयावधि में जिले में विशेष धाराओं के अंतर्गत रहनेवाले प्रकरणों का निवारण करने के लिए विशेष मुहीम चलाई गई। जिसमें सभी न्यायिक अधिकारियों ने विशेष परिश्रम करते हुए अन्य प्रकार के 511 प्रलंबित प्रकरणों का निवारण किया। लोकअदालत में न्यायाधीश एच.एम. देशपांडे के पैनल पर मोटर दुर्घटना नुकसान भरपाई व अन्य प्रकरण रखे गए थे । इसमें एक दम्पति के पुत्र की दुर्घटना में मृत्यु का मामला भी था । इस मामले में बीमा कम्पनी और दम्पति के बीच आपसी समझौता करवाया गया और बीमा कम्पनी ने मृतक व्यक्ति के वारिस को 9 लाख 50 हज़ार रुपए नुकसान भरपाई दी । इन दम्पति का न्यायाधीश श्रीमती सावंत ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया ।
Created On :   9 May 2022 5:59 PM IST