- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- जिले के 2280 विद्यार्थियों के पास...
जिले के 2280 विद्यार्थियों के पास आधार कार्ड नहीं
डिजिटल डेस्क, वर्धा, नरेशकुमार मानेश्वर | जिले के 2 हजार 280 विद्यार्थियों के पास आधारकार्ड नहीं है। इसमें आर्वी तहसील में 231, आष्टी में 55, देवली 179, हिंगणघाट 421, कारंजा घाडगे 157, समुद्रपुर 281, सेलू 319 और वर्धा शहर में 637 शामिल हैं। विद्यार्थियों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है। इस कारण विद्यार्थियों के आधार लिंक होने से प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों के लिए विविध योजना तैयार करने में आसानी होगी। वर्धा जिले की शालाओं में 2 लाख 8 हजार 908 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हंै। इसमें से 2 लाख 6 हजार 628 विद्यार्थी का आधार कार्ड शिक्षा विभाग को प्राप्त हुआ है। वहीं जिले के शालाओं में पढ़नेवाले 2 हजार 280 विद्यार्थी का आधार कार्ड शिक्षा विभाग को प्राप्त नहीं हुआ है। जिले में अनेक नागरिक काम करने के लिए छत्तीसगढ़ से आकर रह रहे हैं। वह सुबह से ही वे काम पर चले जाते हैं और बच्चों पर ध्यान नहीं दे पाते। इस कारण उनका आधार कार्ड नहीं निकाला गया है व निकाले गए आधार कार्ड में कुछ खामियां पाई जा रही है। इस कारण शासकीय अनुदानित शालाओं में संचमान्यता के लिए आधार कार्ड का पंजीयन जरूरी होने से शिक्षक और मुख्यध्यापक का सिरदर्द बढ़ गया है। बता दें कि, राज्य सरकार की ओर से शैक्षणिक वर्ष 2020-23 के लिए की जानेवाली संचमान्यता आधार पंजीयन के माध्यम से होनेवाली है। शालाओं में शिक्षा ग्रहण करनेवाले प्रत्येक विद्यार्थियों का आधार कार्ड होना अत्यावश्यक कर दिया गया है। इसी के साथ ही विद्यार्थियों को मिलने वाली विविध योजना भी आधार कार्ड के साथ संलग्र करने का निर्णय लिया जाएगा। लेकिन इस प्रणाली के अनुसार वर्धा जिले में अभी भी आधार कार्ड का काम बाकी है। जिले के 2 हजार 280 विद्यार्थी के पास आधार कार्ड ही नहीं है। वहीं कुछ विद्यार्थियों के आधार कार्ड पर नाम, जन्म तारीख और पता इनमें खामियां पाई गई हैं। इस कारण इन खामियों को ठीक करना जरूरी है। अन्यथा इसका परिणाम शिक्षक और विद्यार्थियों को सहना पड़ेगा। प्रशासन के द्वारा विद्यार्थियों के आधार कार्ड में पाई जानेवाली खामियों की समस्या को शालाओं पर डाला है। इसकेे चलते शिक्षक और मुख्याध्यापक को भागदौड़ करनी पड़ रही है।
तीन दिन में 92 विद्यार्थियों का आधार लिंक
वर्धा शहर अंतर्गत वायगांव परिसर के शाला में 92 बच्चों का आधार कार्ड लेने के बावजूद भी उसे लिंक नहीं किया गया। इसकी जानकारी शिक्षाधिकारी को मिलते ही तत्काल से कार्रवाई करते हुए तीन दिन के भीतर 92 विद्यार्थियों का आधार लिंक किया गया।
Created On :   13 Dec 2022 7:31 PM IST