220 दिन का शैक्षणिक सत्र, 90 दिन लगी कक्षाएं

220 days academic session, 90 days classes
220 दिन का शैक्षणिक सत्र, 90 दिन लगी कक्षाएं
छिंदवाड़ा 220 दिन का शैक्षणिक सत्र, 90 दिन लगी कक्षाएं

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा ।राज्य शिक्षा केन्द्र के द्वारा कक्षा पांचवी और आठवीं की परीक्षा एक अप्रैल से शुरू हो रही है। कोविड काल के बाद राज्य शिक्षा केन्द्र इन कक्षाओं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न से जरुर करा रहा है लेकिन कक्षाओं की पढ़ाई अधूरी है। शिक्षक भी इस बात को मान चुके है कि सितंबर माह से जैसे-तैसे स्कूल शुरू हुए जरुर लेकिन जनवरी माह तक सिर्फ ब्रिज कोर्स यानी  पुराने पाठ्यक्रम की पढ़ाई होती रही। जनवरी से मार्च तक कोविड के कारण कुछ दिन स्कूल बंद रहे नतीजतन कोर्स पूरा नहीं हुआ है। बहुत से स्कूलों के हाल तो यह है कि यहां पर पांचवी-आठवीं के विद्यार्थियों ने कोर्स की पुस्तकें खोल भी नहीं पाए है। हालात यह है कि तकरीबन २२० दिन के इस शैक्षणिक सत्र में जैसे-तैसे ९० दिन के आसपास शालाएं लगी भी तो पुराने पाठ्यक्रम की पढ़ाई ही शिक्षक करा पाए है।
राहत: ४० प्रतिशत कर दिया कोर्स कम
जनवरी के बाद पाठ्यक्रम शुरू किया गया जिसके कारण मार्च माह तक कक्षाएं लगाई गई है। इसे देखते हुए राहत वाली बात यह रही है कि यहां पर ४० प्रतिशत कोर्स कम कर दिया है। इन कक्षाओं में ६० प्रतिशत कोर्स और ४० प्रतिशत अंक प्रोजेक्ट के रखे है जो पूर्व में ही विद्यार्थियों से बना लिए गए है।
ऐसा बीत गया पूरा साल
> एक सितंबर से कक्षा पहली से आठवीं तक शासकीय स्कूलों को शुरू कर दिया गया। यहां पर दिसंबर माह तक ब्रिज कोर्स यानी पिछली कक्षाओं की पढ़ाई कराई गई।
> जनवरी माह में भी अभ्यास पुस्तिका, एटग्रेड जैसे कई प्रयोग होते रहे। यहां पर अभ्यास और दक्षता की परीक्षाएं भी इसी बीच हुई।
> जनवरी माह से कोर्स की किताब से पढ़ाई होना था लेकिन यहां नेशनल एचीवमेंट टेस्ट, राज्य शिक्षा केन्द्र से आई आओ सींखे, अभ्यास पुस्तिका, दक्षता के साथ ब्रिज कोर्स चलता रहा ।  इसी बीच जनवरी में ही १५ दिनों के लिए स्कूल बंद हो गए।
> फरवरी और मार्च माह में कोर्स की पढ़ाई हुई।
आज से शुरू हो रही पांचवी-आठवीं की परीक्षा
कक्षा पंाचवी और आठवीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर एक अप्रैल से शुरू हो रही है। जिले में ८५९ परीक्षा केन्द्रों में 5वीं और 8वीं की परीक्षा होगी। इस बार कक्षा पांचवीं में २२ हजार ९३१ और कक्षा आठवीं में २४ हजार ४६० परीक्षार्थी शामिल होंगे। ८५९ केन्द्रों में होने वाली इस परीक्षा में निगरानी रखने के लिए ब्लाक स्तर पर दो और जिला स्तर दो परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। कक्षा पांचवीं और आठवीं की परीक्षा सुबह ९ बजे से ११.३० बजे तक होगी।
इनका कहना है
॥ पांचवी-आठवीं की परीक्षाएं एक अप्रैल से शुरू हो रही है। इसके लिए तैयारियां पूरी हो गई है। पहले से ही ६० " कोर्स के साथ परीक्षा होना है।

Created On :   1 April 2022 2:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story