- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- लोढ़ा गांव में आवास के नाम पर 20...
लोढ़ा गांव में आवास के नाम पर 20 हजार वसूली
डिजिटल डेस्क,उमरिया। जिला पंचायत में बुधवार को लोढ़ा गांव से आये दर्जनों लोगों ने पंचायत के रोजगार सहायक व सरपंच के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि दोनों प्रति हितग्राही आवास के नाम पर पांच हजार से लेकर 20000 रुपए की वसूली करते हैं। पैसे की कमी से लोगों के घर अधूरे हैं। जिला पंचायत उपाध्यक्ष पति दिवाकर के नेतृत्व में सीईओ सोनिया मीणा से मिलकर भ्रष्टाचारियों की व्यथा सुनाई।
शिकायती पत्र में आरोपित दर्जनों ग्रामीण मलखे, कोमल बैगा, गोविंद, चीनू, मुन्ना, राजू बैगा, छोटे लाल, रामकृपाल, बड्डा बैगा, रामगोविंद, धानू, रामनरेश, दीपचंद, मोती लाल, चुटवादा सहित अन्य ने न्याय की फरियाद लगाई है। शिकायत अनुसार रोजगार सहायक दीपक द्विवेदी, सरपंच द्वारा जिन लोगों के आवास स्वीकृत हैं, उनसे रुपये की मांग कर रहे हैं। राजू बैगा ने बताया उसने पैसा नहीं दिया परेशान करने मकान कहीं और स्वीकृत कर दिया। आपत्ति करने पर जीआरएस द्वारा धमकी दी जा रही है कि किश्त रोककर लोन बनवा दिया जायेगा।
Created On :   14 Sept 2017 1:40 PM IST