- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- सीएमएचओ दफ्तर का ड्राइवर, नर्स,...
सीएमएचओ दफ्तर का ड्राइवर, नर्स, सीटी स्कैन टेक्नीशियन सहित 20 पॉजिटिव मिले
हरपालपुर में एक ही परिवार के 7 सदस्य पॉजिटिव सहित कुल 20 संक्रमित मिले
डिजिटल डेस्क छतरपुर । मंगलवार को एक बार फिर अचानक संक्रमण की रफ्तार बढ़ गई। आरटीपीसीआर बीएमसी सागर से 202 सैपलों की जांच में 10 एवं रैपिड एंटीजन किट के 142 सैंपलों की जांच में 10 संक्रमित मिलने के बाद जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1448 हो गई है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के 4 कर्मचारी संक्रमित मिले, इनमें सीएमएचओ दफ्तर का ड्राइवर, सीएचसी घुवारा में पदस्थ स्टॉफ नर्स, जिला अस्पताल में सीटी स्कैन शाखा में पदस्थ टैक्नीशियन, सीएचसी लवकुशनगर में विभाग का ड्राइवर संक्रमित मिला है। हरपालपुर में पाठक परिवार में एक साथ 7 सदस्य संक्रमित मिले हैं। 5 कोरोना संक्रमितों के होम आईसोलेशन से स्वस्थ होने पर जिले में अब कुल 1340 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं।
8 सदस्यीय परिवार में 7 सदस्य संक्रमित
पीएचसी हरपालपुर में जांच कराने पहुंचे पाठक युवक के परिवार में 7 सदस्य पॉजिटिव मिले हैं। वार्ड क्रमांक 5 में निवासरत 8 सदस्यीय पाठक परिवार में युवक को लक्षण नजर आने पर वह जांच कराने पहुंचा था, जिसके परिवार में 7 सदस्य संक्रमित मिले हैं, इनमें 5 महिलाएं और दो पुरूष शामिल है। वहीं रैपिड एंटीजन किट जांच में जिला अस्पताल की सीटी स्कैन में पदस्थ 29 वर्षीय टैक्नीशियन, सीएचसी घुवारा में पदस्थ 30 वर्षीय स्टाफ नर्स, वार्ड नंबर 4 लवकुशनगर में 65 वर्षीय जैन व्यक्ति संक्रमित मिला है।
202 सैंपलों की जांच में 10 पॉजिटिव मिले
शहर के वार्ड 29 बकायन खिड़की मार्ग में यादव परिवार में 34 वर्षीय युवक, खरे परिवार में 70 वर्षीय महिला, सीएमएचओ दफ्तर में पदस्थ ड्राइवर बेनीगंज मुहल्ला में 60 वर्षीय मुस्लिम व्यक्ति, वार्ड नंबर 15 तमराई मुहल्ला में 76 वर्षीय श्रीवास महिला, 32 वर्षीय श्रीवास महिला, ईशानगर में प्रजापति परिवार में 70 वर्षीय वृद्ध, सिंह परिवार में 42 वर्षीय महिला और 49 वर्षीय पुरूष, नौगांव में दौरिया गांव में यादव परिवार में 40 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर 12 लवकुशनगर में 57 वर्षीय मुस्लिम स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ ड्राइवर व्यक्ति संक्रमित मिला है।
Created On :   21 Oct 2020 6:11 PM IST