- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- अनूपपुर
- /
- रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर...
रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 20 लाख -एक आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार
डिजिटल डेस्क अनूपपुर । जिले के रामनगर थाना क्षेत्रांतर्गत रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम 20 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। तीन की तलाश की जा रही हैं। थाना क्षेत्र के खोंगापानी निवासी 27 वर्षीय राजेंद्र कुमार यादव ने शिकायत की थी कि उससे एवं उसके एक साथी अनिरुद्ध पाल से रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम ठगी हुई है। पुलिस ने आरोपी रियाजुद्दीन रहमान खान, राज शर्मा, अभिनीत यादव के विरुद्ध धारा 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध कर एक आरोपी रियाजुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है।
शिकायतकर्ता राजेंद्र ने बताया कि रियाजुद्दीन ने 12 अगस्त 2018 को उससे व अनिरुद्ध पाल से डेढ़-डेढ़ लाख रुपए लिए और अपने साथ दिल्ली ले गया। जहां वह अपने तीन साथियों राज शर्मा, अभिनीत यादव और रहमान खान से मुलाकात करवाई। वहीं नियुक्ति पत्र दिया गया। बाकी रकम ली। इसके बाद किसी ने संपर्क करना बंद कर दिया। तब थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
Created On :   22 July 2020 7:23 PM IST