बीते दो दिनों में मिले 20 संक्रमित

20 infected found in last two days
बीते दो दिनों में मिले 20 संक्रमित
अकोला बीते दो दिनों में मिले 20 संक्रमित

डिजिटल डेस्क, अकोला. जिले में कोरोना एक बार फिर पलटवार करता नजर आ रहा है। पिछले दो दिनों में 20 नए संक्रमित जिले में मिलने की वजह से चिंता एक बार फिर बढ़ गई है। सर्द मौसम कोरोना के संक्रमण बहुत तेजी से फैलता है जिस कारण इस मौसम में विशेष सावधानी बरतने की जरुरत है। जिले में कोरोना का उतार चढ़ाव भरा सफर जारी है। कभी संक्रमित मिलने की संख्या शून्य रहती है तो कभी नए कोरोना बाधित बड़ी तादाद में मिलते हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को कोरोना एक बार फिर तेवर दिखाता नजर गया है। 

जो जिलेवासियों के लिए चिंता का विषय है। मंगलवार को 11 नए संक्रमित मरीज मिले थे अब बुधवार को 9 नए संक्रमित मरीज मिलने से एक बार फिर कोरोना पलटवार करता नजर आ रहा है। खास बात यह है कि मात्र 80 आरटीपीसीआर जांच में 09 मरीज कोरोनाबाधित मिले हैं। इसलिए सावधानी बरतना अब भी बहुत जरुरी है। बुधवार को आरोग्य विभाग की ओर से की गई अारटीपीसीआर की 80 टेस्टिंग में 9 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव मिलने की जानकारी है। इस बीच 1 मरीज को इलाज के पश्चात डिस्चार्ज भी दिया गया जिस कारण जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 30 पर पहुंच गई है। जिले में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 66032 पर पहुंच गई है।

बुधवार को जो 09 नए संक्रमित मरीज मिले हैं उनमें से पातूर व मूर्तिजापुर, अकोट तहसील से 1-1 मरीज, जबकि 6 मरीज अकोला मनपा क्षेत्र से हैं। फिलहाल की स्थिति में जिले में 30 मरीज कोरोना से संक्रमित एक्टीव मरीज है जिनमें से कुछ मरीज अस्पताल में तथा कुछ मरीज होम आईसोलेशन में इलाज करवा रहे हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नागरिक कोविड नियमों का कड़ाई से पालन करें। कोरोना की तीव्रता से बचने के लिए वैक्सीनेशन करवाएं। कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत कोविड जांच करवाएं। हाथ बार बार धोएं, भीड़-भाड़वाले क्षेत्रों में नागरिक मास्क का उपयोग करें। ऐसा आवाहन आरोग्य विभाग की ओर से किया गया है।

Created On :   17 Nov 2022 7:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story