- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- दुकान में नकली नोट चलाने की कोशिश...
दुकान में नकली नोट चलाने की कोशिश में पकड़े गए 2 युवक, अपराध दर्ज
डिजिटल डेस्क,सतना। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत स्टेशन रोड पर मोबाइल दुकान में जाली नोट चलाने की कोशिश में 2 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए, जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है। टीआई एसएम उपाध्याय ने बताया कि बुधवार दोपहर को लगभग 12 बजे दिनेश पांडेय पुत्र राकेश पांडेय 26 वर्ष, निवासी भरहुत, अपनी दुकान पर बैठे थे, तभी सत्यम मिश्रा निवासी नहरठी और आशुतोष त्रिपाठी निवासी पिपरीकला, थाना उचेहरा आए, जिनमें से सत्यम ने जरूरत बताते हुए 200 रुपए एक नम्बर पर ट्रांसफर करने और बदले में नकदी देने की बात कही, तो दुकानदार राजी हो गया, लेकिन जब मोबाइल से पैसे भेजने के बाद युवकों ने 100-100 के 2 नोट पकड़ाए तो दिनेश को गड़बड़ी का एहसास हुआ, लिहाजा उन्होंने बारीकी से चेक किया तो नोट नकली निकले।
और तब दी पुलिस को सूचना —-
नोट नकली होने की पुष्टि कर दुकानदार ने सत्यम को पकड़ लिया, जबकि आशुतोष भाग निकला, जिसे साथी से ही फोन करवाकर वापस बुलाया गया और डॉयल 100 पर खबर करते हुए पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने 500 के नोट का छुट्टा लेते समय किसी व्यक्ति के द्वारा उक्त नोट देने की बात कही, मगर कोई ठोस प्रमाण नहीं दे पाए। ऐसे में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 489बी और 489सी के तहत कायमी की गई है। पकड़े गए युवकों के जरिए मास्टर माइंड तक पहुंचने की कोशिश भी शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व रीवा में भी नकली नोट खपाने की कोशिश में 2 आरोपी पकड़े गए थे।
Created On :   3 March 2022 4:42 PM IST