- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- बालाघाट: बिरसा के 2 छात्रों ने नीट...
बालाघाट: बिरसा के 2 छात्रों ने नीट परीक्षा में चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया
डिजिटल डेस्क, बालाघाट। बालाघाट जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बिरसा के दो छात्रों शुभम खैरवार एवं धर्मेश रहांगडाले ने नीट परीक्षा में क्रमश: 594 एवं 541 अंक प्राप्त कर बालाघाट जिले का नाम रोशन किया है। नीट परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र शुभम खैरवार के पिता श्री सोहन खैरवार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जानपुर में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं एवं धर्मेश राहंगडाले के पिता श्री ढाल सिंह रांहगडाले शासकीय प्राथमिक शाला मानेगांव में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। दोनों ही छात्रों ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर चिकित्सा के क्षेत्र में अपने जिले एवं विकासखण्ड का नाम रोशन किया है। छात्र शुभम खैरवार उ. मा. वि. पल्हेरा का छात्र है और उसने नीट परीक्षा में 720 मे से 594 अंक हासिल किया है। छात्र धर्मेश रहांगडाले मोंट फोर्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल गर्राटोला का छात्र है और उसने नीट परीक्षा में 720 में से 541 अंक हासिल किया है। जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के इन दोनों छात्रों के नीट परीक्षा में सफल होने पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बैहर श्री गुरूप्रसाद, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री एच सी महोबे, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री हेमंत कुमार राणा, संबंधित विद्यालय के प्राचार्य श्री के. के.पारधी (शा.उ.मा.विद्या.पल्हेरा) ने दोनों ही छात्रों को हार्दिक बधाई दी है।
Created On :   23 Oct 2020 2:54 PM IST