- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- नागपुर से मुम्बई के लिए 2 विशेष...
नागपुर से मुम्बई के लिए 2 विशेष ट्रेनें
डिजिटल डेस्क, अकोला. दीपावली उत्सव पर ट्रेनों में यात्रियों की काफी भीड़ उमड़ पड़ती है। इस बात को संज्ञान में लेते हुए मध्य रेल विभाग की ओर से नागपुर से मुम्बई जाने के लिए विशेष शुल्क पर दो गाडियां चलाने का निर्णय लिया है। विशेष बात यह है कि यह दोनों ट्रेन केवल यात्रियों को मुम्बई लेकर जायेगी। त्यौहारों के मौसम में नागरिक बड़ी संख्या में अपने परिजन तथा रिश्तेदारों से मिलने के लिए जाते है। यात्रा करने के लिए अधिकतर नागरिक ट्रेन तथा निगम की बसों को प्राथमिकता देते हैं। जिससे दोनों ही स्थानों पर नागरिकों की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ती है। यात्री ट्रेनों में नागरिकों की भीड़ कम करने तथा राहत देने के उद्देश्य से मध्य रेल विभाग के अधिकारियों ने नागपुर से मुम्बई के लिए विशेष ट्रेन चला रहे हैं। नागपुर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस वन वे स्पेशल ट्रेन क्रमांक 01076 नागपुर से 15 अक्टूबर को दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर रवाना होकर दूसरे दिन 4 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन वर्धा, धामणगांव, बडनेरा, मूर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, मनमाड, नाशिक रोड, कल्याण, ठाणे, दादर होते हुए सीएसटी पहुंचेगी। वहीं नागपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस वन वे स्पेशल ट्रेन क्रमांक 01078 नागपुर से 18 अक्टूबर की दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर रवाना हो दूसरे दिन सुबह 3 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगी। इन दोनों ट्रेनों में दो एसी 2 टियर, 8 एसी 3 टियर,4 स्लीपर क्लास, 5 जनरल सेकंड क्लास, गार्डस ब्रेक व्हैन तथा जनरेटर होगा। विशेष बात यह कि इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को विशेष शुल्क पर टिकट मिलेगी। यात्री इन ट्रेनों में 14 अक्टूबर से टिकट काऊंटर अथवा रेल की अधिकृत वेबसाइड से टिकट प्राप्त कर सकते हैं।
Created On :   16 Oct 2022 5:11 PM IST