आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत, एक गंभीर
डिजिटल डेस्क,सतना। मझगवां थाना अंतर्गत चकरा नाला के पास गाज गिरने से 2 चरवाहों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। टीआई शेषमणि पटेल ने बताया कि तांगी गांव से सोमवार सुबह रत्नेश पिता संतोष मवासी (19), पुष्पेन्द्र पिता वीरन मवासी (18) और पूरन उर्फ सोनू पुत्र भोला प्रसाद यादव (21) बकरियां चराने जंगल गए थे। देर शाम 8 बजे बकरियां तो लौट आईं, मगर चरवाहों का कहीं पता नहीं था, लिहाजा तीनों के परिजन उनकी तलाश में निकल पड़े। लगभग 2 किलोमीटर पैदल चलने के बाद चकरा नाला के पास घने जंगल में एक पेड़ के नीचे तीनों युवक बेहोशी की हालत में पड़े मिले, जिन्हें उठाकर मझगवां अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच कर रत्नेश और पूरन को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुष्पेन्द्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, उसी ने होश में आने पर पुलिस को बताया कि शाम करीब 5 बजे बारिश होने पर तीनों लोग पेड़ के नीचे खड़े हो गए, तभी पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई।
गांव में पसरा मातम
प्राकृतिक आपदा के कारण 2 युवकों की मौत और एक के गंभीर रूप से घायल होने से गांव में मातम पसर गया है। मृतकों के घरों के बाहर रिश्तेदारों और ग्रामीणजनों का हुजूम उमड़ पड़ा। इससे पूर्व मझगवां अस्पताल की मरचुरी में रत्नेश और पूरन के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया, तब भी सैकड़ों की संख्या में परिजन व ग्रामीण वहां एकत्र हो गए थे।
Created On :   26 July 2022 7:05 PM IST