- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 2 जीआरएस को सेवा समाप्ति का नोटिस...
2 जीआरएस को सेवा समाप्ति का नोटिस देने के निर्देश
डिजिटल डेस्क, सतना। अमरपाटन के विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बुधवार को २ जीआरएस को सेवा समाप्ति का नोटिस देने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने दो टूक चेतावनी कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ३१ मार्च की स्थिति में लक्ष्य पूरा नहीं होने पर नोडल अधिकारी, पंचायत सचिव और जीआरएस
का ७ दिन का वेतन काट दिया जाएगा। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ डा.परीक्षित राव, एसडीएम केके पांडेय, जनपद सीईओ जोसुआ पीटर, सहायक यंत्री और बीसी विकास गौतम भी उपस्थित थे।
इन पर गिरेगी गाज :——
समीक्षा में महुडर के रोजगार सहायक धर्मेन्द्र तिवारी और डिठौरा के रोजगार सहायक उमेश उपाध्याय की पीएम आवास की प्रगति न्यून पाए जाने तथा बैठक में उपस्थित नहीं रहने पर सेवा समाप्त करने का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। प्रधान मंत्री आवास योजना की धीमी रफ्तार पर ककलपुर के ग्राम रोजगार सहायक तथा सचिव के प्रति भी नाराजगी जताई। दोनों को नोटिस देकर जवाब मांगे गए हैं। बैठक के बाद कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने पौधा बैंक के नवाचार के बारे में पंचायतों में अब तक बनाई गई नर्सरी की जानकारी ली। ताला में सामुदायिक स्वच्छता परिसर का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। आयुष्मान कार्ड की प्रगति की भी समीक्षा की।
Created On :   10 March 2022 5:33 PM IST