- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- दुकानदार से रंगदारी मांगने पर 2...
दुकानदार से रंगदारी मांगने पर 2 बमदाश गिरफ्तार, भेजे गए जेल
डिजिटल डेस्क, सतना। दुकानदार से शराब पीने के लिए पैसे मांगने पर कोलगवां पुलिस ने दो बदमाशों के खिलाफ अपराध दर्ज कर पकड़ लिया है। पुलिस ने बताया कि राजेश पुत्र स्वर्गीय ईश्वरदीन गुप्ता 42 वर्ष, निवासी टिकुरिया टोला, बीते 11 मई को रात तकरीबन पौने 11 बजे किराने की दुकान बंद कर लखन चौराहे पर अपने दोस्त चन्द्रभान कश्यप और पुरुषोत्तम गुप्ता के साथ बात कर रहे थे। तभी आरोपी रन्ना उर्फ मो.अली खान पुत्र मुस्ताक 32 वर्ष, निवासी कामता टोला और अविनाश पांडेय पुत्र स्वर्गीय नत्थूलाल 39 वर्ष, निवासी लखन चौक आ धमके। दोनों आरोपी गाली-गलौज और मारपीट करते हुए शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे। इस दौरान दोस्तों ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद पीडि़त ने थाने में शिकायत की तो आईपीसी की धारा 327, 294, 323, 506 और 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। दोनों आरोपियों को रविवार सुबह गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने बताया कि रन्ना के खिलाफ शहर के तीनों थानों में कई गंभीर अपराध दर्ज हैं और वह जेल की हवा भी खा चुका है।
Created On :   16 May 2022 12:51 PM IST