- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 24 हजार की शराब के साथ 2 गिरफ्तार,...
24 हजार की शराब के साथ 2 गिरफ्तार, पिकअप जब्त
डिजिटल डेस्क,सतना। सिविल लाइन पुलिस ने पिकअप वाहन में 6 पेटी शराब की तस्करी कर रहे 2 आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया है। टीआई अर्चना द्विवेदी ने बताया कि बुधवार रात को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर सोहावल बाइपास मार्ग में घेराबंदी की गई। कुछ देर के इंतजार के बाद पिकअप क्रमांक एमपी 19 जीए 5591 तेजी से आते दिखाई दी, जिसे रोककर तलाशी ली गई तो पीछे की तरफ 6 पेटी (54 लीटर) देशी शराब लोड़ मिली।
तब वाहन चालक धर्मेन्द्र नामदेव पुत्र हरिनारायण 28 वर्ष, निवासी सज्जनपुर और उसके साथी राजन पुत्र रामनाथ साकेत 22 वर्ष, निवासी मतहा, थाना रामपुर बाघेलान, को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपियों ने अवैध रूप से बिक्री के लिए शराब ले जाने का जुर्म स्वीकार कर लिया। लिहाजा 24 हजार की मदिरा और 7 लाख का पिकअप वाहन जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया। दोनों को गुरूवार सुबह कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
Created On :   18 Nov 2022 1:19 PM IST