कार में तोडफ़ोड़ कर गोली चलाने के 2 आरोपी गिरफ्तार

2 accused arrested for vandalizing the car and firing
कार में तोडफ़ोड़ कर गोली चलाने के 2 आरोपी गिरफ्तार
सतना कार में तोडफ़ोड़ कर गोली चलाने के 2 आरोपी गिरफ्तार

 डिजिटल डेस्क  सतना। नयागांव थाना अंतर्गत गुप्त गोदावरी में रिटायर्ड फौजी की कार में तोडफ़ोड़ और हवाई फायर करने के 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई संतोष तिवारी ने बताया कि 20 जनवरी की रात को पुष्पराज कचेर पुत्र कामता प्रसाद 45 वर्ष, अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे, तभी लगभग 3 बजे अज्ञात लोगों ने गाली-गलौज कर दरवाजा खटखटाया, मगर जब कोई बाहर नहीं निकला तो कट्टे से हवाई फायर करने के बाद बाहर खड़ी एक्सयूवी क्रमांक यूपी 15 बीडब्ल्यू-0800 के कांच फोड़कर भाग निकले। इस घटना की शिकायत पर धारा 336 और 427 के तहत कायमी कर जांच शुरू की गई, तभी मुखबिर से पता चला कि आदतन बदमाश कल्ली उर्फ रमेश पटेल पुत्र कल्लू उर्फ हरिशंकर पटेल 21 वर्ष, निवासी लालापुर और राजबहादुर पुत्र मिठाईलाल वर्मा 23 वर्ष, निवासी टेढ़ी, उस रात घटना स्थल के आसपास नशे की हालत में घूम रहे थे। लिहाजा दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो आरोपियों ने जुर्म स्वीकार कर लिया। 
नहीं मिला खाना तो मचाया उत्पात —-
आरोपियों ने बताया कि 20 जनवरी की रात को गुप्त गोदावरी मोड़ पर शराब पीने के बाद टीनशेड के नीचे सो गए थे, लेकिन रात 3 बजे भूख लगने पर खाने की तलाश करने लगे। इसी दौरान पुष्पराज का घर दिखा तो दरवाजा खटखटाया, तभी कुत्ता भौंकने लगा, ऐसे में कट्टे से 2 फायर करने के साथ ही पत्थर से गाड़ी के कांच फोड़कर बाइक क्रमांक यूपी 96 ए- 3827 से भाग निकले। आरोपियों की निशानदेही पर बाइक और 315 बोर का कट्टा व 1 जिंदा कारतूस भी जब्त कर लिया गया। दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इस प्रकरण में आम्र्स एक्ट की धारा 25/27 और एडी एक्ट की धारा 11/13 बढ़ाई गई हैं। आरोपी कल्ली उर्फ रमेश वर्ष 2017 में अपहरण के मामले में गिरफ्तार हो चुका है, फिलहाल वह जमानत पर जेल से बाहर था। इस कार्रवाई में एसआई आशीष बरकड़े, एएसआई आरके पांडेय, प्रधान आरक्षक श्यामलाल, तान सिंह, आरक्षक रघुबीर, विमलेश, धर्मेन्द्र, विपिन और चालक दिनेश लाल शामिल थे। 

Created On :   25 Jan 2022 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story