जिले में विश्व तंबाकू दिन पर कोटपा कानून के तहत 199 कार्रवाई

199 action under COTPA Act on World Tobacco Day in the district
जिले में विश्व तंबाकू दिन पर कोटपा कानून के तहत 199 कार्रवाई
वाशिम जिले में विश्व तंबाकू दिन पर कोटपा कानून के तहत 199 कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, वाशिम। जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह की ओर से विश्व तंबाकू दिन पर जिले के सभी पुलिस स्टेशनों को कोटपा कानून के तहत प्रभावशाली कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इसी के तहत जिले के 13 पुलिस स्टेशनों की ओरसे विशेष मुहिम चलाकर जिलेभर में कोटपा कानून के तहत 199 कार्रवाईयां करते हुए 39 हज़ार 800 रुपए का जुर्माना भी वसूला गया। सिगरेट और अन्य तंबाकूजन्य पदार्थ व्यापार व वाणिज्य उत्पादन, आपूर्ति, वितरण निषेध अधिनियम, २००३ कोटपा कानून की महाराष्ट्र शासन के निर्देशों के अनुसार शाला कॉलेज के छात्रों को नशे की लत न लगे, इस हेतु शिक्षा संस्थाओं के १०० मीटर के परिसर में तंबाकूजन्य पदार्थ की प्रतिनियम पालन न करने वाले पानपट्टी, दुकानों पर वाशिम पुलिस दल की ओर से समय-समय पर कार्रवाई की जाती है। पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने ३१ मई को अंतरराष्ट्रीय तंबाकू दिन के अवसर पर संपूर्ण जिले में विशेष मुहिम के निर्देश देकर इस मुहिम के अंतर्गत जिले के सभी पुलिस स्टेशनों में विशेष दल निर्माण कर कोटपा कानून के अंतर्गत प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

जिले में कोटपा अंतर्गत अबतक 454 कार्रवाई

वाशिम जिले के कुल १३ पुलिस स्टेशन की ओर से कोटपा कानून का विशेष अभियान चलाकर जिले में कोटा कानून अंतर्गत १९९ कार्रवाई कर ३९,८००  रूपए का जुर्माना वसूल किया गया। पुलिस अधीक्षक वाशिम ने जिले में अवैध धंधों पर लगातार कार्रवाई कर लगाम कसी है। समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर सिगरेट व अन्य तंबाकूजन्य पदार्थ कोटपा कानून अंतर्गत जिले में अबतक कुल ४५४ कार्रवाई कर ९०,८०० का जुर्माना भी वसूल किया गया है। पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के मार्गदर्शन में वाशिम पुलिस स्टेशनों के विशेष दस्तों ने सहभाग लेकर आरोग्य विभागा के सहयोग से यह कार्रवाई की गई है। इसके बाद भी इस प्रकार की कार्रवाई को अंजाम देना जारी रखा जाएंगा। 

 

Created On :   2 Jun 2022 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story