चंद्रज्योति के बीज खाने से 19 बच्चों को हुआ फूड पॉयजन

19 children got food poisoning by eating the seeds of Chandrajyoti
चंद्रज्योति के बीज खाने से 19 बच्चों को हुआ फूड पॉयजन
भंडारा चंद्रज्योति के बीज खाने से 19 बच्चों को हुआ फूड पॉयजन

डिजिटल डेस्क, भंडारा। मोहाड़ी से 12 किमी दूर ग्राम शिवनी में सोमवार को शाम 4.30 बजे के दौरान चंद्रज्योति के बीज खाने से 19 बच्चों को विषबाधा हो गई। अचानक पेटदर्द, उल्टी की समस्या होने पर सभी बच्चों को मोहाड़ी के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल सभी बच्चों की स्थिति सामान्य होकर उन पर उपचार चल रहा है। इधर, इस घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में पुलिस उपविभागीय अधिकारी संजय पाटील, मोहाड़ी थाने के थानेदार पुलिस निरीक्षक राहुल देशपांडे, सहायक पुलिस निरीक्षक राजेंद्र गायकवाड, कांग्रेस नेता गजानन झंझाड, राकांपा के नरेश इश्वरकर, सचिन गायधने ने भेंट देकर स्थिति की जानकारी ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील के ग्राम शिवनी में सोमवार को शाम 4.30 बजे के दौरान परिसर के लगभग 20 से 25 बच्चे खेल रहे थे। खेलते वक्त कुछ बच्चों ने चंद्रज्योति के बीज चख लिए। जिससे बच्चों को अचानक पेटदर्द, उल्टी की समस्या होने लगी। लगभग 19 बच्चों को यह समस्या बढ़ने पर उन्हें तत्काल मोहाड़ी के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया। खबर लिखे जाने तक अस्पताल में भर्ती बच्चों की स्थिति सामान्य थी। उनपर इलाज चल रहा था। नैतिक मेहर(12),कार्तिक हटवार (10), अर्थव भोयर(12), नयन हटवार(4), वेदांत भोयर(7), रुद्र भोयर (7), उल्हास थोटे (10), उत्कर्ष थओटे (10), वंश ढोणे (8), विहना पुष्पवान (9), अक्षता मेहर (8), आयुषा मेहर (7), नितीन मेहर (10) प्राची बपाेरे (5), सागर बपोरे (8) का समावेश है।

Created On :   16 Nov 2021 5:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story