प्रदेश में पहली बार 18 प्लस के पत्रकारों का हुआ टीकाकरण

18 plus journalists vaccinated for the first time in the state
प्रदेश में पहली बार 18 प्लस के पत्रकारों का हुआ टीकाकरण
प्रदेश में पहली बार 18 प्लस के पत्रकारों का हुआ टीकाकरण

-श्रमजीवी पत्रकार परिषद् की अपील पर जिले के पत्रकार हुए एक जुट
डिजिटल डेस्क जबलपुर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के निर्देशों का पालन करते हुए  कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिले में पत्रकारों के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन किया। शिविर में 18 वर्ष के आयुवर्ग के पत्रकारों को टीका लगाया गया। इस कार्यक्रम के प्रथम चरण में लगभग ढेड़ सौ से भी ज्यादा पत्रकारों ने इस शिविर का लाभ लिया। श्रमजीवी पत्रकार परिषद् की ओर से की गई अपील पर जिले के पत्रकारों ने कार्यक्रम में एक जुट होकर अपनी एकता का परिचय दिया।  
शिविर करमचंद्र चौक स्थित हितकारिणी महिला महाविद्यालय में आयोजित हुआ। यह शिविर श्रमजीवी पत्रकार परिषद् के बैनर तले हुआ, जिसमें अन्य पत्रकार संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य भी उपस्थित रहे। श्रमजीवी पत्रकार परिषद् के संभागीय अध्यक्ष राजेश दुबे ने बताया कि यह प्रदेश का पहला कार्यक्रम है, जिसमें पत्रकारों को फ्रंट लाइन वॉरियर मानकर 18 वर्ष आयुवर्ग के पत्रकारों का टीकाकरण कराया गया। उन्होने बताया कि अभी भी कई पत्रकार ऐसे हैं जिन्हें टीका नहीं लगा है। उनके लिये अभी पंजियन शनिवार, 15 मई रात 10 बजे तक स्वीकार किए जायेगें।
गुरूवार को हुए इस शिविर के आयोजन के लिए श्रमजीवी पत्रकार परिषद ने जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग जनसंपर्क अधिकारी आनंद जैन एवं स्वास्थ्य विभाग के मीडिया प्रभारी अजय कुरील एवं संयुक्त संचालक स्वास्थ्य विभाग डॉक्टर संजय मिश्रा जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ रत्नेश कुरारिया एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दहिया के प्रति आभार जताया है।
श्रमजीवी पत्रकार परिषद के संयोजक नलिनकान्त बाजपेयी, प्रदेश अध्यक्ष परमानंद तिवारी, प्रदेश महासचिव गंगाचरण मिश्र, प्रदेश संगठन सचिव देवशंकर अवस्थी, संजय परोहा, संभागीय अध्यक्ष जबलपुर राजेश दुबे, महासचिव राजीव उपाध्याय, संभागीय युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शुभम् शुक्ला, महासचिव सुधीर खरे, संभागीय प्रवक्ता सत्यजीत यादव, जिला अध्यक्ष विवेक यादव, महासचिव चंद्रशेखर शर्मा, नगराध्यक्ष नीरज मिश्रा, नवनीत दुबे, अविनाश दीक्षित, रामकृष्ण परमहंस पाण्डे, कपिल खनेजा, राजेन्द्र दुबे, अनुराग दीक्षित, उमेश शुक्ला, युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सृजन शुक्ला, महासचिव अजहर खान, उपाध्यक्ष स्वप्निल पटैल एवं अन्य सभी सदस्यगण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Created On :   13 May 2021 10:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story