महिला बाल विकास विभाग के दो कर्मचारी और डॉक्टर सहित 18 नए संक्रमित मिले 

18 new infected including two employees of female child development department and doctor found
महिला बाल विकास विभाग के दो कर्मचारी और डॉक्टर सहित 18 नए संक्रमित मिले 
महिला बाल विकास विभाग के दो कर्मचारी और डॉक्टर सहित 18 नए संक्रमित मिले 

 डिजिटल डेस्क  छतरपुर ।  कोरोना संक्रमण के बढ़ते चरण में अब सरकारी महकमा लगातार संक्रमित हो रहा है। गुरुवार को महिला बाल विकास विभाग के दफ्तर में हुई कर्मचारियों की जांच में दो लिपिक संक्रमित मिले हैं, वहीं ट्रू-नॉट मशीन की जांच में एक डॉक्टर भी पॉजिटिव मिले। गुरुवार को कुल 18 नए संक्रमित मिलने के साथ जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1352 हो गई है, वहीं 21 नए संक्रमितों के स्वस्थ होने के बाद अब कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 1229 हो गई है। 
रैपिड जांच में दो लिपिक संक्रमित 
स्वास्थ्य विभाग लगातार सरकारी दफ्तरों में निश्चित दिन में सैंपलिंग का कार्य कर रहा है। गुरुवार को महिला 
बाल विकास के जिला मुख्यालय में कर्मचारियों की जांच में एक 38 वर्षीय रिछारिया लिपिक और एक 30 वर्षीय खान ऑपरेटर संक्रमित मिला है। यहां दो  दर्जन से अधिक कर्मचारियों की सैंपल जांच की गई थी। वहीं रैपिड किट से 3 अन्य संक्रमित इनमें चेतगिरि कॉलोनी में 58 वर्षीय अवस्थी, नरसिंहगढ़  पुरवा में रैकवार परिवार का  20 साल का युवक, बड़ामलहरा के वार्ड -12 में यादव परिवार का 25 वर्षीय युवक संक्रमित मिला है। वहीं जिला अस्पताल में पदस्थ एक डॉक्टर की रिपोर्ट ट्रू-नॉट मशीन से पॉजिटिव आई है। 
आरटीपीसीआर जांच में 12 संक्रमित मिले 
सागर मेडिकल कालेज की आरटीपीसीआर मशीन की जांच में 12 नए संक्रमित मिले हैं, इनमें वार्ड-10 बगौता निवासी रैकवार परिवार में चार संक्रमित मिले हैं, इनमें माता-पिता सहित बेटा बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं राजनगर के फौजदार मोहल्ला निवासी सेन परिवार में 5 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, इनमें  महिला और चार बेटियां संक्रमित मिली हैं। वहीं शहर के चेतगिरि कॉलोनी में चौरसिया परिवार की 15 साल की बच्ची और वार्ड -17 बजरंग नगर में 23 वर्षीय पुरुष संक्रमित मिला है, साथ 
ही बड़ामलहरा तहसील के सुरजपुरा गांव में शर्मा परिवार में 25 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 
1229 संक्रमित हो चुके हैं स्वस्थ
जिले में अब तक 1229 संक्रमित स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। गुरुवार को सीसीसी नौगांव से दो, बड़ामलहरा से एक, बीएमसी सागर से 2 और होम आइसोलेशन से 15 संक्रमित स्वस्थ हुए। जिले में बड़ी संख्या में होम आइसोलेशन के कारण संक्रमित स्वस्थ हो रहे हैं। जिले का वर्तमान रिकवरी रेट 90.90 प्रतिशत है। यह पहले से बेहतर है।
 

Created On :   9 Oct 2020 3:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story