18 समर्पित युवाओं को युवा आइकान पुरस्कार से सम्मानित किया गया

18 dedicated youth honored with Youth Icon Award
18 समर्पित युवाओं को युवा आइकान पुरस्कार से सम्मानित किया गया
अकोला 18 समर्पित युवाओं को युवा आइकान पुरस्कार से सम्मानित किया गया

डिजिटल डेस्क, अकोला. राज्य स्तरीय युवा साहित्य सम्मेलन के अवसर पर विदर्भ साहित्य संघ, शाखा अकोला द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपने लोकोन्मुखी कार्यों से पहचान बनाने वाले 18 युवाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए पूर्व गृह राज्य मंत्री डा.रणजीत पाटील ने कहा कि युवकों को कर्मनिष्ठ व समर्पित होना चाहिए। समारोह में अकोट सत्र न्यायालय के सत्र न्यायाधीश चकोर बाविस्कर, जिला पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे, निवासी उपजिलाधिकारी प्रा.संजय खडसे, स्वागताध्यक्ष संग्राम गावंडे और मुख्य कार्यवाह डा. गजानन नारे प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 

व-हाडी भाषा में अनुसंधान

डा.रावसाहब काले ने वऱ्हाडी भाषा में अनुसंधान किया है। लिहाजा उनको इस समारोह में सम्मानित किया गया। अलावा 18 युवाओं को युवा संगठन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसमें शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत अमोल शिरसाट के अलावा पंकज देशमुख, धर्मपाल, प्रवीण हटकर, राजेश ताले, कोरोना के दौरान चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने वाले पराग गवई,  क्रिकेटर अथर्व तायडे, सी.ए. मनोज चांडक, अभिनेत्री काजल राउत, वंचितों के लिए शिक्षा का काम करने वाले विशाल नंदागवली, अकोला में क्लाउड किचन की संकल्पना को आगे बढ़ाने वाली निशिता अावंडेकर, उमेश फुलारी, शौनक वाकरे, जया भारती, युवा तबला वादक पवन सिडाम, रोहन बुंदेले और सर्पमित्र बाल कालने का समावेश रहा युवा प्रतीक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अकोट सत्र न्यायालय के न्यायाधीश चकोर बाविस्कर, जिला पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे, निवासी उपजिलाधिकारी प्रा.संजय खडसे ने अपने संक्षिप्त भाषण में पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम का प्रास्ताविक डाॅ. गजानन नारे ने किया जबकि श्रद्धा वरणकार उपासनी ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Created On :   8 Nov 2022 6:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story