फार्म हाउस में खेल रहे थे जुआ 18 गिरफ्तार, 8 कारें भी जब्त

18 arrested for gambling in the farm house, 8 cars also seized
फार्म हाउस में खेल रहे थे जुआ 18 गिरफ्तार, 8 कारें भी जब्त
नागपुर फार्म हाउस में खेल रहे थे जुआ 18 गिरफ्तार, 8 कारें भी जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर. कुही में एक फार्म हाउस के अंदर चल रहे जुआ अड्डे पर ग्रामीण पुलिस ने सोमवार को छापा मारा। अड्डे से 18 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। इन जुआरियों से करीब 89 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस विभाग की यह बड़ी कार्रवाई है। इससे फार्म हाउस के अंदर जुआ अड्डा संचालित करने वालों में खलबली मच गई है। 

रंगेहाथ पकड़े गए

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर गत 19 जून को कुही स्थित मौजा कुसुंबी में चंद्रकांत पारधी के खेत में बने साईच्छा फार्म हाउस पर छापा मारा। जुआ अड्डे से जुआरी   आशीष धनराज मोटघरे, आशीष अरविंद कुकडे, नामदेव माणिक राउत (नरसाला, नागपुर),  बादल गोविंदराव बोरकर (गाडगे नगर, नागपुर),  सुशील मनोहर निमजे (मित्र विहार नगर, नागपुर), अमोल रमेश  उके (सिरसपेठ, नागपुर),  योगेश शांताराम पौनीकर (खापरखेडा),  साहेब नागेंद्र शाह (कुही), राजेश साधु नाईक, राम धनराज नांदुरकर, शंकर रमेश उइके (बहादुरा, नागपुर), सुनील काशीनाथ नेरकर,  विनोद नामदेव गावंडे, लोकेश बाबूराव गावंडे (विहीरगांव, नागपुर),  आशीष रमेश वरखडे (सिरसपेठ), सुनील कवडूजी झाडे (दिघोरी, नागपुर),  नंदकिशोर बाबा सालोटकर (मनीष नगर, नागपुर) और प्रमोद नत्थुजी पारधी (बहादुरा, नागपुर) निवासी को रंगेहाथ जुआ खेलते पकड़ा गया। यह सभी जुआरी ताश पत्ते के माध्यम  हार-जीत का जुआ खेल रहे थे। 

कुही पुलिस के हवाले किया 

पकड़े गए जुआरियों से नगदी 2 लाख 45 हजार 900 रुपए,  2.35 लाख के 21 मोबाइल फोन व 84.20 लाख रुपए की 8 चार पहिया वाहन सहित 89 लाख  1 हजार  400 रुपए का माल जब्त किया गया। पकड़े गए जुआरियों का पुराना रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है। सभी जुआरियों के खिलाफ कुही थाने में जुआ प्रतिबंधात्मक कानून की धारा 4, 5 के तहत कार्रवाई की गई और उन्हें कुही पुलिस के हवाले कर दिया गया। 

कार्रवाई में रहे शामिल

नागपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक  विजय कुमार मगर के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस विभाग के पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक  अनिल राउत,  हवलदार विनोद काले, ज्ञानेश्वर राउत, अरविंद भगत, पुलिस नायब  मयूर ठेकले, सत्यशील कोठारे, अमृत किनगे, प्रणय बनाफर, रोहन डाखोरे, शैलेष यादव, चालक अमोल कुथे, सुमित बांगडे ने कार्रवाई की। 

 

 

Created On :   21 Jun 2022 8:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story