172 करोड़ की सीवर नेटवर्क योजना का होगा भूमिपूजन

172 crore sewer network scheme will be done Bhoomi Pujan
172 करोड़ की सीवर नेटवर्क योजना का होगा भूमिपूजन
शहडोल 172 करोड़ की सीवर नेटवर्क योजना का होगा भूमिपूजन

डिजिटल डेस्क,शहडोल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 25 फरवरी को जिले के प्रवास पर रहेंगे। स्थानीय पॉलिटेक्निक मैदान में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस समारोह में वे हितग्राहियों को ऋण वितरित करेंगे। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, कन्या शिक्षा परिसर सहित बुढ़ार शहरी पेयजल योजना का लोकर्पण करेंगे। शहडोल नगर में १७२ करोड़ की लागत के तैयार होने वाले सीवेज नेटवर्क योजना का भूमि पूजन भी मुख्यमंत्री करेंगे। 
    जिला प्रशासन कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गया है। हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को ड्यूटी लगा दी गई है। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री करीब तीन घंटे नगर में रहेंगे। राज्य स्तरीय रोजगार दिवस समारोह में प्रदेश भर के 5 लाख से अधिक हितग्राहियों को पीएम स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना आदि में राशि का वितरण करेंगे। इस दौरान जिले के 10 हजार से अधिक हितग्राही भी लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम की रूपरेखा और तैयारियों को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कमिश्नर एवं कलेक्टर से जानकारी प्राप्त की।
३ वर्ष से संचालित है मेडिकल कॉलेज, अब होगा औपचारिक लोकार्पण   
मुख्यमंत्री शहडोल में नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण भी करेंगे। इनमें मुख्य रूप से बिरसा मुंडा शासकीय मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज शामिल हैं। तीन वर्ष पहले ही दोनों भवनों का निर्माण हो चुका है। वर्ष २०१९ से मेडिकल कॉलेज का संचालन भी शुरू हो गया है। १०० सीटर कालेज में एमबीबीएस के दौ बैच का प्रवेश हो चुका है। इस वर्ष तीसरे बैच का प्रवेश होना है। वर्ष २०२० में कोरोना काल से मेडिकल कॉलेज का हॉस्पिटल भी सुचारू रूप से चल रहा है। शुरुआत में सिर्फ कोविड मरीजों का इलाज किया जा रहा था। २०२१ में कोरोना संक्रमण कम होने के बाद अन्य विभागों में भी मरीजों का एडमिशन शुरू हो गया है। वर्तमान में यहां १०० से अधिक मरीज भर्ती हैं। इसी तरह इंजीनियरिंग कॉलेज भवन भी करीब ३ वर्ष पहले ही तैयार हो चुका है। 
बुढ़ार की १५.३ करोड़ की पेयजल योजना
शहडोल नगर में १७२ करोड़ की सीवरेज योजना का भूमि पूजन भी मुख्यमंत्री करेंगे। इसके लिए टेंडर करीब छह माह पहले ही हो चुका है। ठेका कंपनी ने सर्वे आदि का काम भी कर लिया है। योजना के तहत संपूर्ण नगर पालिका इलाके में ़२१९ किलोमीटर लंबाई का सीवेज नेटवर्क बिछाया जाएगा। इसके अंतर्गत ५०५१ मैन होल, ६ इंटर मीडिएट पंपिंग स्टेशन और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जाएगा। इसकी क्रियान्वयन एजेंसी मप्र अर्बन डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शहरी पेजयल बुढ़ार का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री करेंगे। १५.३ करोड़ रुपए की लागत से बुढ़ार नगर के सभी १५ वार्डों में जल की सप्लाई के लिए पाइपलाइन बिछाई गई है। २.३० एमएलडी का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तैयार किया गया है। १४०५ हाउस कनेक्शन दिए जा चुके हैं। 
हितलाभ का वितरण भी किया जाएगा 
25 फरवरी को प्रदेश के सभी जिलों में रोजगार दिवस के कार्यक्रम आयोजित होंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण सभी जिलों में करने की व्यवस्था की गई है। इस दौरान मुख्यमंत्री झाबुआ, सीधी और भिण्ड जिले के हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे। साथ ही स्व-सहायता समूहों द्वारा एक जिला एक उत्पाद योजना में हल्दी उत्पाद का अवलोकन कर हितग्राहियों से चर्चा करेंगे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे। पांच हितग्राहियों को कोविड १९ मुख्यमंत्री अनुग्रह सहायता राशि का वितरण, एक दिव्यांग हितग्राही को बैटरी युक्त ट्रायसाइकल, १० हितग्राहियों को स्वरोजगार योजनाओं का हितलाभ और मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम अंतर्गत हितग्राहियों को वाहन 
वितरण किया जाएगा।
इनका होगा लोकार्पण
बिरसा मुंडा शासकीय मेडिकल कॉलेज 
कुल लागत : ३०७ करोड़ रुपए
नोडल एजेंसी : एमपीआरडीसी
निर्माण : ४० एकड़ में
कुल निर्मित क्षेत्र : १०८०३० वर्गमीटर 
इंजीनियरिंग कॉलेज छतवई शहडोल
कुल लागत : ३४.६५ करोड़
नोडल एजेंसी : पीआईयू शहडोल
निर्माण : ३४ एकड़
कुल निर्मित क्षेत्र : १७२१८ वर्ग मीटर
कन्या शिक्षा परिसर कंचनपुर शहडोल
कुल लागत : २७.४६ करोड़
नोडल एजेंसी : पीआईयू शहडोल
निर्माण  : ४.९८६ हेक्टेयर में
कुल निर्मित क्षेत्र : १६२८०.७५ वर्गमीटर
कन्या शिक्षा परिसर बिरौड़ी जैतपुर 
कुल लागत : ३०.२२ करोड़
नोडल एजेंसी : पीआईयू शहडोल
निर्माण : ६.०७४ हेक्टेयर में
कुल निर्मित क्षेत्र : १६५७३.८२ वर्गमीटर
कन्या शिक्षा परिसर कटकोना बुढ़ार
कुल लागत : २९.६५ करोड़
नोडल एजेंसी : पीआईयू शहडोल
निर्माण : ७ हेक्टेयर में
कुल निर्मित क्षेत्र : १७०१७.७५

Created On :   23 Feb 2022 4:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story