जिला अस्पताल में अंबाला से आए 170 नए बेड, नया भवन तैयार होने के बाद 100 और आएंगे

170 new beds from Ambala in district hospital, 100 more will come after the new building is ready
जिला अस्पताल में अंबाला से आए 170 नए बेड, नया भवन तैयार होने के बाद 100 और आएंगे
छतरपुर जिला अस्पताल में अंबाला से आए 170 नए बेड, नया भवन तैयार होने के बाद 100 और आएंगे

डिजिटल डेस्क,छतरपुर। जिला अस्पताल में अब मरीजों को बेड की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा और न ही जमीन पर लिटाकर इलाज कराना होगा। स्वास्थ्य संचालनालय ने जिला अस्पताल के लिए 170 नए बेड आवंटित किए हैं। बेड की खेप पंजाब के अंबाला से यहां पहुंची। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि अभी और बेड आना बाकी है, क्योंकि शासन ने जिला अस्पताल में सौ और बेड बढ़ाने की स्वीकृति दी है। इसे मिलाकर अस्पताल 400 बेड की हो जाएगी।

इसके लिए सात करोड़ का बजट आवंटित किया गया है। 100 बेड के लिए नया भवन बनाया जाएगा। इसके लिए जगह का चयन भी किया जा चुका है। नया भवन पुराने ट्राॅमा और मेल वार्ड के स्थान पर बनाया जाएगा। पीआईयू ने नक्शा तैयार कर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को भेज दिया है। स्वास्थ्य विभाग के इंजीनियर ने बताया कि पहले छटवीं मंजिल का निर्माण कर100 बेड बढ़ाने की योजना थी, लेकिन मरीजों की सुरक्षा के मद्देनजर इरादा बदल दिया गया। अब पुराने ट्रॉमा और मेल वार्ड को तोड़कर नया भवन बनाया जाएगा।

मरीजों को परेशान नहीं होना पड़ेगा: नया भवन बन जाने से मरीजों को भर्ती करने की क्षमता भी बढ़ जाएगी। वर्तमान में अस्पताल में 450 मरीज भर्ती करने की क्षमता है। बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर शासन ने जिला अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों के उन्नयन का निर्णय लिया था, लेकिन तीसरी लहर भी निकल गई और काम शुरू नहीं हो सका। गनीमत रही कि तीसरी लहर में कोरोना बेकाबू नहीं हुआ। अन्यथा परेशानी का सामना करना पड़ता।

 

Created On :   15 Sept 2022 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story