- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 17 लाख दो नहीं तो फोटे कर देंगे...
17 लाख दो नहीं तो फोटे कर देंगे वायरल, युवती को माँ बेटी कर रहे ब्लेकमेल
डिजिटल डेस्क जबलपुर। 4 लाख 30 हजार लेने के बाद भी फोटो वायरल करने की धमकी देकर 17 लाख रुपये की मांग युवती का पे्रमी और उसकी माँ कर ब्लेकमेल कर रहे थे। युवती की शिकायत पर आरोपी युवक और उसकी माँ के खिलाफ संजीवनी नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी संजीवनीनगर श्रीमति भूमेश्वरी चैहान ने बताया कि 22 वर्षिय युवती ने लिखित शिकायत की कि जब वह मुंबई में थी। दिनंाक 16-2-2020 को इंस्टाग्राम के जरिए सांई सूर्या तेजा से पहचान हुयी थी। सूर्या तेजा ने शादी करने के लिये उससे और उसके परिवार से झूठी बातें की उस लड़के ने कहा कि बहुत बड़ा बिजनेश मेन है। इसके साथ ही इंदौर में घर लेने की बात कही। उसके परिवार वालों ने कहा कि घर ले लो और अपने माता-पिता से मिलवाओ तो साई सूर्या तेजा अपनी बात से मुकर गया। उसे जब पता चला कि झूंठ बोल रहा है और किराए के मकान में बैंगलोर में रहता है तो उसने एवं उसके परिवार वालों ने शादी के लिये मना कर दिया। इसके बाद उस लड़के ने उसके मोबाइल से उसके एक्स बॉयफ्रेंड की प्राइवेट फोटो उसके परिवार में फैलाना शुरू कर दिया और उसे धमकी देकर 4 लाख 30 हजार रूपये ले लिए। इसके साथ ही धमकी देने लगा कि लगा कि 17 लाख रूपये और चाहिए यदि रूपये नहीं दोगी तो और फोटो वायरल कर दूंगा। शादी को मना करने के बाद साई सूर्या तेजा एवं साई सूर्या तेजा की मां नागलक्ष्मी गोटे ने उसकी फोटो वायरल कर दी तथा अभी भी वायरल करते जा रहे हैं। जी सांई सूर्या से केवल उसकी दोस्ती और जान पहचान थी शादी की बात चल रही थी, जी साई सूर्या तेजा और नागलक्ष्मी दोनों मिलकर उसके एक्स बॉयफ्रेंड के साथ की फोटोस वायरल की है। शिकायत पर आरोपी जी संाई सूर्या तेजा एंव नागलक्ष्मी गोटे के विरूद्ध दिनॉक 15-2-21 को धारा 506, 509, 384, 34 भादवि एंव 67, 67 ए आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
Created On :   15 Feb 2021 10:46 PM IST