- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- खामगाँव
- /
- 16 वर्षीय बालक की नदी में डूबने से...
16 वर्षीय बालक की नदी में डूबने से मौत
By - Bhaskar Hindi |10 Nov 2022 1:26 PM IST
खामगांव 16 वर्षीय बालक की नदी में डूबने से मौत
डिजिटल डेस्क, खामगांव. नाबालिक १६ वर्षीय बालक की नदी में डूबकर मौत होने की घटना तहसील के ग्राम आमसरी यहां ८ नवम्बर को उजागर हुई। मामले में पुलिस ने मर्ग दाखिल किया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तहसील के ग्राम आमसरी निवासी पुरूषोत्तम अनिल कोलसकार (१६) यह बालक ७ नवम्बर को गांव समिप स्थित अंबाडी नदी में नाहने के लिए गया था। इस बीच नदी के पानी के गहराई का पता न होने से उसकी पानी मंें डूबकर मौत हो गई। ८ नवम्बर को नदीपात्र में उसका शव नजर आया, इस मामले में मृतक के चचेरे भाई आकाश कोलसकार (२३) ने दिए शिकायत पर जलंब पुलिस ने जाफौ धारा १७४ तहत मर्ग दाखिल किया हैं। आगे की जांच एएसआई दिनकर तिडके कर रहे हैं।
Created On :   10 Nov 2022 6:55 PM IST
Next Story