रेत के अवैध उत्खनन में लगे 15 हाईवा, हैवी मोटर व पोकलेन मशीन जब्त

15 highway, heavy motor and poklane machine engaged in illegal sand mining seized
रेत के अवैध उत्खनन में लगे 15 हाईवा, हैवी मोटर व पोकलेन मशीन जब्त
 पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई रेत के अवैध उत्खनन में लगे 15 हाईवा, हैवी मोटर व पोकलेन मशीन जब्त

डिजिटल डेस्क शहडोल। जिले में रेत के अवैध उत्खनन पर बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम ने ब्यौहारी थाना अंतर्गत पोड़ी कला रेत खदान से शुक्रवार देर रात रेत का अवैध उत्खनन करते एक पोकलेन मशीन व रेत से भरे 15 हाईवा जप्त किए हैं। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ वाहन उमरिया सीमा की तरफ भाग गए थे। शनिवार सुबह से ही पुलिस और प्रशासन की टीम फिर मौके पर है।     दोपहर में 2 पनडुब्बी जप्त की गई हैं,  जिनके माध्यम से नदी के भीतर से रेत का उत्खनन किया जा रहा था। पुलिस प्रशासन की टीम को देखकर रात के अंधेरे में इन्हें छुपा दिया गया था। अभी भी कार्यवाही जारी है। शाम तक कुछ और वाहन जप्त किए जा सकते हैं। पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी और नवागत कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य पूरी कार्रवाई पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं मौके पर अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, एडिशनल एसपी मुकेश कुमार वैश्य, जयसिंहनगर एसडीएम दिलीप पांडेय, जयसिंह नगर तहसीलदार, ब्यौहारी थाना प्रभारी, खनिज इंस्पेक्टर सहित दो थानों का बल मौके पर मौजूद है।
देर रात बोला धावा 

पुलिस को पिछले कुछ दिनों से रेत के अवैध उत्खनन की सूचना मिली थी। पूरी योजना के तहत शुक्रवार देर रात करीब 2:30 बजे पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर धावा बोला और रंगे हाथ रेत का अवैध उत्खनन करते पोकलेन मशीन व अवैध परिवहन करने के लिए तैयार हाईवा जप्त किए। पुलिस और प्रशासन की टीम को देखकर वाहन चालकों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें घेरते हुए पकड़ लिया। इस बीच कुछ वाहन पास में ही उमरिया सीमा में प्रवेश कर गए थे जिन्हें नहीं पकड़ा जा सका था। उनके लिए शनिवार को अभियान चलाया जा रहा है। जब्त किए गए हाईवा को व्यवहारी थाने में खड़ा करा दिया गया है। वही पोकलेन मशीन व पनडुब्बी को ले जाने के लिए ट्रेलर की व्यवस्था बनाई जा रही है।
वाहन होंगे राजसात
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी का कहना है कि पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई के तहत 15 वाहन जप्त किए गए हैं। शनिवार दोपहर में दो पनडुब्बी भी जप्त हुई हैं। अभी भी कार्यवाही चल रही है। वही नवागत कलेक्टर वंदना वैद्य का कहना है कि अवैध उत्खनन के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई है। जप्त किए गए वाहनों पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि एनजीटी की गाइडलाइन के अनुसार मानसून सीजन में नदियों से रेत उत्खनन का कार्य पूरी तरह से प्रतिबंधित रहता है। इसके बावजूद अवैध रूप से नदी के भीतर से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा था।
 

Created On :   11 Sept 2021 4:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story