- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- नकली गहनें थमाकर सर्राफा व्यापारी...
नकली गहनें थमाकर सर्राफा व्यापारी से 14 लाख की ठगी
By - Bhaskar Hindi |2 Sept 2022 12:26 PM IST
बीड नकली गहनें थमाकर सर्राफा व्यापारी से 14 लाख की ठगी
डिजिटल डेस्क, बीड. जिले की परली तहसील के सिरसाला गांव में एक सर्राफा व्यापारी के साथ ठगी का मामला सामने आया है। सोने के आभूषण कहकर मिश्रित धातु के नकली आभूषण थमाकर लाखों रुपए ठग लिए गए। जानकारी के अनुसार सिरसाला पुलिस थाने क्षेत्र में शिवम ज्वेलर्स की दुकान में रामसिंग डांगुर जो वांगी तहसील का रहने वाला है, उसके साथ ही तीन लोग गए थे। सर्राफा व्यापारी का विश्वास जीतकर सोने शुध्द आभूषण बता नकली आभूषण व्यापारी के हाथों में थमाकर नगदी 14 लाख रूपए ले मौके पर से भागने में सफल रहे। जब सर्राफा व्यापारी ने जांच की, तो नकली आभूषण का मामला उजागर हुआ। इसके चलते सर्राफा व्यापारी की शिकायत पर थाने में मामला दर्ज कराया गया। मामले की जांच पुलिस कर रही है ।
Created On :   2 Sept 2022 5:48 PM IST
Next Story