20 प्रतिशत रिटर्न का लालच देकर डकार गए 13 लाख रुपये

13 lakhs stifled by the lure of 20 percent return
20 प्रतिशत रिटर्न का लालच देकर डकार गए 13 लाख रुपये
अमानत में खयानत का मामला दर्ज 20 प्रतिशत रिटर्न का लालच देकर डकार गए 13 लाख रुपये


डिजिटल डेस्क कटनी।  20 प्रतिशत रिटर्न का लालच देकर निवेशक के 13 लाख रुपए डकारने वाले आरोपियों के विरुद्ध रंगनाथ नगर पुलिस ने अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुटी है। जानकारी अनुसार सुरेश पिता केपी मिश्रा निवासी गायत्री नगर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि शरद मिश्रा व मिहिर शाह नामक व्यक्तियों ने रुपए निवेश कराने के बाद धोखाधड़ी की है। पीडि़त के अनुसार आरोपियों ने वर्ष 2018 में शहर की एक होटल में सेमिनार आयोजित किया था जिसमें उन्हें भी बुलाया गया था। सेमिनार में आरोपियों ने बताया था कि उनकी संस्था रुपए निवेश कराती है और 20 प्रतिशत अधिक रकम रिटर्न करती है। लालच में आकर युवक ने 13 लाख रुपए एकाउंट में ट्रांसफर कर दिए थे। इसके बाद कुछ दिनों तक आरोपी संपर्क में थे लेकिन उसके बाद उन्होंने संपर्क करना बंद कर दिया। ढाई साल गुजरने के बाद भी जब निवेशक को रिर्टन नहीं मिला तो उसने थाने जाकर मदद की गुहार लगाई। पीडि़त के अनुसार आरोपियों ने अपना पता मुंबई का बताया था। थाना प्रभारी उनि नितिन कमल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 406, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनकी तलाश प्रारंभ कर दिया है।

Created On :   10 Aug 2021 9:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story