12वीं बोर्ड एग्जाम 18 से, बोर्ड ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

12th board exam from 18, board issued helpline number
12वीं बोर्ड एग्जाम 18 से, बोर्ड ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
12वीं बोर्ड एग्जाम 18 से, बोर्ड ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य शिक्षा मंडल (बोर्ड) द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से 18 मार्च तक ली जाएंगी। परीक्षा को महज 7 दिन शेष हैं। वहीं 10वीं की परीक्षाएं 3 मार्च से 23 मार्च तक होंगी। लिहाजा विद्यार्थियों के साथ राज्य शिक्षा मंडल की तैयारी भी जोरों पर चल रही है। विद्यार्थियों ने किताबों के अलावा शॉर्ट नोट्स, स्पेशल टेस्ट सीरिज और अन्य कई प्रकार से तैयारियां शुरू की हैं, वहीं पालक और शिक्षक भी विद्यार्थियों के सहयोग के लिए तत्पर है। शिक्षक वर्ग की ओर से विद्यार्थियों को शांत मन के साथ पढ़ाई करने और परीक्षा में टाइमिंग का ख्याल रख कर पेपर हल करने की सलाह दी है। इस वर्ष नागपुर विभाग से बोर्ड परीक्षा में कुल 1 लाख 87 हजार 797 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है। परीक्षा के कुल 692 केंद्र बनाए गए हैं। सर्वाधिक विद्यार्थी संख्या नागपुर जिले में है। यहां 68 हजार 607  विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है और परीक्षा के 230 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

हेल्पलाइन नंबर जारी  
बोर्ड परीक्षाओं के दौरान पढ़ाई के साथ साथ ही खान पान और संतुलित दिनचर्या भी उतनी ही जरूरी है। परीक्षा के इस दौर में विद्यार्थियों का मन प्रफुल्लित रखने और उनकी विविध शंकाओं के समाधान के लिए बोर्ड ने भी कुछ एहतियात किए हैं। परीक्षा के टाइमटेबल, प्रवेश पत्र, विषय, प्रैक्टिकल परीक्षा या फिर परीक्षा से जुड़ी किसी भी शंका के समाधान के लिए सुबह 9 से शाम 7 बजे तक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। बोर्ड स्तर पर संपर्क करने के लिए 0712-2565403,2553401 पर फोन किया जा सकता है। 12वीं कक्षा की जिम्मेदारी वरिष्ठ अधीक्षक बी.के.किन्नाके और 10वीं कक्षा के लिए वरिष्ठ अधीक्षक एन.बी.दुराणी काे नियुक्त किया गया है। 
 

Created On :   11 Feb 2020 9:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story