राज्यसभा के 11 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

11 members of Rajya Sabha elected unopposed
राज्यसभा के 11 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित
लखनऊ राज्यसभा के 11 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सभा द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 में विधान सभा के विशेष सचिव एवं निर्वाचन अधिकारी  बृज भूषण दुबे ने नाम वापसी की समय-सीमा समाप्त होने के उपरान्त सभी 11 प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित किए जाने की घोषणा कर दी गई है।

निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने बताया कि 03 जून को तीन बजे नाम वापसी की अंतिम तिथि समाप्त हो जाने के उपरान्त सभी 11 प्रत्याशियों को राज्य सभा के सदस्य हेतु निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के डॉ० लक्ष्मीकांत वाजपेयी,  सुरेन्द्र कुमार नागर, डॉ० के० लक्ष्मण मिथलेश कुमार, बाबू राम निषाद, डॉ० राधा मोहन दास अग्रवाल, दर्शना सिंह एवं  संगीता यादव निर्विरोध निर्वाचित की गई। इसके साथ ही  कपिल सिब्बल-निर्दलीय जयंत चौधरी-लोकदल व  जावेद अली खाँ समाजवादी पार्टी से राज्य सभा सदस्य के लिए निर्वाचित किए गए।

निर्वाचन अधिकारी बृज भूषण दुबे द्वारा राज्य सभा सदस्य के लिए निर्वाचित किए गए प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रमाण-पत्र सौंप दिए गए।

Created On :   4 Jun 2022 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story