11 केवी केबल टूटी - करंट की चपेट में आने से बालक की मौत - बरही थाना क्षेत्र के ग्राम देवरा में घटना , पसरा मातम

11 kv cable broken - child dies due to electrocution - incident in village Devra of Barhi police station area, mourning
11 केवी केबल टूटी - करंट की चपेट में आने से बालक की मौत - बरही थाना क्षेत्र के ग्राम देवरा में घटना , पसरा मातम
11 केवी केबल टूटी - करंट की चपेट में आने से बालक की मौत - बरही थाना क्षेत्र के ग्राम देवरा में घटना , पसरा मातम

डिजिटल डेस्क बरही/कटनी। बरही थानंातर्गत ग्राम देवरा में बिजली का तार टूटने से बालक करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ जाम हो गई और सूचना थाने में दी गई। पुलिस ने पहुंचकर पंचनामा आदि की कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के संबंध में हासिल जानकारी अनुसार देवरा निवासी सतीश पिता मूलचंद केवट (10) सोमवार की सुबह निस्तार के लिए घर के समीप ही स्थित खेत में गया था। यहां 11 केवी की विद्युत तार की चपेट में आ गया और वह कालकवलित हो गया। करंट प्रवाहित करती विद्युत तार पहले टूटी या बालक के निस्तार के समय टूटकर गिरी यह स्पष्ट नहीं हो सका। बालक का हाथ तार के संपर्क में था जिससे यह कयास लगाए जा रहे थे कि बालक ने तार को हाथ से पकड़ लिया होगा। इस घटना से जहां बालक के परिजनों में मातम का माहौल था तो वहीं लोगों में आक्रोश भी था। ग्रामीणों का कहना था कि मेंटीनेंस के नाम पर विद्युत विभाग आए दिन कटौती तो करता है लेकिन महज खानापूर्ति ही की जाती है। पोल से तार टूट कर गिरने और करंट लगने से बालक की मौत के बाद विभाग की लापरवाही भी खुल कर सामने आ गई है। वहीं जेई विकास त्रिपाठी का कहना था कि रात में तार टूटी है जिसकी जानकारी नहीं थी। संज्ञान में होता तो विद्युत सप्लाई बंद कर दी जाती। फिलहाल पुलिस ने
मृतक का शव परीक्षण कराने उपरांत मर्ग प्रकरण दर्ज किया और लाश परिजनों के सुपुर्द कर दिया। गमगीन माहौल में बालक का अंतिम संस्कार हुआ।
 

Created On :   5 July 2021 4:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story