- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- अनूपपुर
- /
- किराना व्यवसायी सहित परिवार के 11...
किराना व्यवसायी सहित परिवार के 11 सदस्य और कर्मचारी संक्रमित
डिजिटल डेस्क शहडोल/अनूपपुर । जिले के पुष्पराजगढ़ में एक साथ 12 कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। शनिवार रात आई रिपोर्ट में बेनीबारी के किराना व्यवसायी और उनके परिवार के 10 सदस्य तथा दुकान में काम करने वाला युवक संक्रमित पाया गया है। सभी को कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया गया है। व्यवसायी के कॉन्टैक्ट की ट्रेसिंग की जा रही है। सबसे बड़ी चिंता यह है कि दुकान में रोजाना दर्जनों ग्राहक आते हैं। इससे क्षेत्र में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा बढ़ गया है।
अधिकारियों के अनुसार 14 जुलाई को किल कोराना अभियान के तहत दुकान में काम करने वाले गोंदा निवासी 38 वर्षीय युवक में कोरोना के लक्षण मिले थे। इसके बाद उसका सैंपल लेते हुए उसके प्राथमिक संपर्क वालों की सूची तैयार की गई थी। शनिवार रात आई रिपोर्ट में युवक सहित किराना व्यवयासी का पूरा परिवार संक्रमित निकला है। संक्रमित मिले 11 लोग बेनीबारी के हैं, जो पूर्व से कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित है। वहीं एक अन्य गोंदा का निवासी है। ग्राम गोंदा की व्यवहारिक सीमा को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
व्यवसायी का छग-जबलपुर था आना-जाना
किराना व्यवसायी ने बताया है कि सामान लाने के लिए उसका छत्तीसगढ़ और जबलपुर आना-जाना था। आशंका है कि व्यवसायी ही पहले संक्रमित हुआ है, उसके संपर्क में आने से अन्य लोग संक्रमित हुए हैं। व्यवसायी के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की जा रही है। शुक्रवार को संक्रमित मिले लोगों में चार पुरुष हैं जिनकी उम्र क्रमश: 25 वर्ष, 38 वर्ष, 59 वर्ष एवं 60 वर्ष है। वहीं पांच महिलाएं संक्रमित मिली हैं, जिनकी उम्र 23 वर्ष, 36 वर्ष, 55 वर्ष, 58 वर्ष एवं 60 वर्ष है। इसके अलावा एक 13 वर्षीय बालक व 7 वर्ष एवं 14 वर्षीय बालिका भी संक्रमित पाई गई हैं। हालांकि सभी की हालत स्थित है। इन 12 मरीजों के साथ ही अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 47 हो गई है। इनमें से 32 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि कुल एक्टिव केस 15 हो गए हैं।
इधर शहडोल के पुरानी बस्ती में मिला एक मरीज
शहडोल जिले में भी रविवार को एक कोरोना पॉजीटिव मिला है। स्थानीय पुरानी बस्ती में आदर्श भारती स्कूल के पास रहने वाले 28 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। युवक रेलवे में कर्मचारी है और यहां अकेले ही रहता है। वह 12 जुलाई को उत्तर प्रदेश के मुगलसराय से आया था। 17 जुलाई को उसका सैंपल जांच के लिए लिया गया था। रविवार को रिपोर्ट पॉजीटिव निकली है। उसके प्राथमिक संपर्क में मकान मालिक सहित आसपास के 11 लोग आए हैं। इन सभी की सैंपलिंग की जा रही है। वहीं संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट किया जा रहा है। जिले में अब तक कोरोना के 48 केस आ चुके हैं। इनमें से 22 स्वस्थ हो गए हैं, जबकि जिले में कोरोना के एक्टिव केस 26 हो गए हैं।
Created On :   20 July 2020 3:58 PM IST