- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उज्जैन
- /
- चलित प्रयोगशाला द्वारा 102 सेम्पल...
चलित प्रयोगशाला द्वारा 102 सेम्पल की जांच की गई
डिजिटल डेस्क, उज्जैन। कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में मिलावटी खाद्य सामग्री निर्माता एवं विक्रेताओं पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही विभाग द्वारा जनजागरुकता शिविर के माध्यम से आमजन को मिलवाट के प्रति जागरूक कर उनके द्वारा घरों में प्रतिदिन उपयोग होने वाली खाद्य सामग्रियों की भी जांच मात्र 10 रु शुल्क में शासन द्वारा प्राप्त आधुनिक चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के माध्यम से की जा रही है। खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ( भारत सरकार ) नई दिल्ली की ईट राइट योजना के अंतर्गत दिनांक 7 व 8 दिसंबर को तराना तहसील के तराना एवं कायथा में चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के माध्यम से विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों से दूध, घी मावा , मसाले, मिठाई आदि खाद्य सामग्रियों के 102 सैंपल लेकर मौके पर ही जांच की गई। साथ ही मप्र शासन के मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत संभागायुक्त उज्जैन संभाग उज्जैन के निर्देश पर 10 रु मात्र के शुल्क पर आमजन की खाद्य सामग्रियों के कुल 84 नमूनों की मौके पर ही समक्ष में जांच गई। उक्त कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री बी एस देवलिया, केमिस्ट राहुल मोदी की टीम द्वारा की गई। 9 दिसंबर को प्रयोगशाला ट्रेजर बाजार के सामने खड़ी होगी 9 दिसंबर को चलित खाद्य प्रयोगशाला सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक ट्रेजर बाजार के सामने एवं दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक ऋषिनगर काम्प्लेक्स में रहेगी। इस बीच आसपास के रहवासी उपभोक्ता मात्र 10 रु शुल्क प्रति खाद्य सामग्री, अपने खाद्य पदार्थों की मौके पर ही जांच करा सकते हैं। लोकेशन समझने के लिए संपर्क हेतु मोबाईल 9575544737 पर सम्पर्क कर सकते है।
Created On :   9 Dec 2020 2:12 PM IST