हजार करोड़ का हुआ घोटाला - शिवसेना नेता यशवंत जाधव ने 24 महीने में खरीदी 36 इमारतें

1000 crore of scam - Shiv Sena leader Yashwant Jadhav bought 36 buildings in 24 months - Somaiya
हजार करोड़ का हुआ घोटाला - शिवसेना नेता यशवंत जाधव ने 24 महीने में खरीदी 36 इमारतें
भाजपा नेता सोमैया का दावा हजार करोड़ का हुआ घोटाला - शिवसेना नेता यशवंत जाधव ने 24 महीने में खरीदी 36 इमारतें

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने दावा किया है कि मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी)की स्थायी समिति के अध्यक्ष यशवंत जाधव और उनकी विधायक पत्नी यामिनी जाधव ने 24 महीनों में मुंबई में 36 इमारतें खरीदीं हैं। पुरानी पगड़ी प्रथा वाली इमारतों में एक हजार घर, दुकानें और गाले हैं। सोमैया ने रविवार को दावा किया कि एक हजार करोड़ रुपए का घोटाला बाहर आ चुका है। प्रवर्तन निदेशालय, कंपनी मंत्रालय और आयकर विभाग छानबीन में जुटे हुए हैं और कुछ दिनों में कार्रवाई की उम्मीद है। बता दें कि पिछले महीने आयकर विभाग ने शिवसेना नेताजाधव के घर और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। चार दिन तक चली छापेमारी के दौरान दो नकद, डेढ़ करोड़ के गहने और 130 करोड़ रुपए की 36 अचल संपत्तियों की जानकारी मिलने का खुलासा किया गया था। बीएमसी ठेकेदारों के ठिकानों समेत 35 जगहों पर छापेमारी के बाद आयकर विभाग ने दावा किया था कि उसे 200 करोड़ रुपए की कर चोरी से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं। पैसों की हेरा फेरी के लिए फर्जी कंपनियों के इस्तेमाल का भी खुलासा हुआव है । लेकिन अब सोमैया का दावा है कि केंद्रीय जांच एजेंसियों को एक हजार करोड़ रुपए की संपत्तियों की जानकारी मिल गई है जिसके बाद जाधव की मुश्किलें बढ़ सकतीं हैं।

ऐसे हुआ घोटाला

आयकर विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक फर्जी कंपनियों से जाधव और उनके परिवार के सदस्यों को कर्ज मिला और बाद में कर्ज की रकम नकद लौटाने का दावा किया गया। जाधव और उनके परिवार के सदस्यों को प्रधान डीलर्स से 15 करोड़ रुपए कर्ज के रुप में मिले। इसी तरह उदय शंकर महावर नाम के व्यक्ति से 2019-20 में जाधव और उनकी पत्नी यामिनी समेत परिवार के दूसरे लोगों ने 15 करोड़ कर्ज लिया। बाद में महावर को कर्ज नकद लौटाने का दावा किया गया और महावर की कंपनी में के बहीखाते में इसे दर्ज किया गया। बाद में यामिनी ने कंपनी से एक करोड़ कर्ज लिया जिसे अपने चुनावी हलफनामें में भी दिखाया। ऐसी कई फर्जी कंपनियों और लेनदेन का ब्यौरा आयकर विभाग को मिला है।  

Created On :   20 March 2022 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story