100 किमी. के सफर में 2 बार फेल हुआ महाकौशल का इंजन, यात्री हुए परेशान

100 km of journey two time failed mahakoshal express engine,
100 किमी. के सफर में 2 बार फेल हुआ महाकौशल का इंजन, यात्री हुए परेशान
100 किमी. के सफर में 2 बार फेल हुआ महाकौशल का इंजन, यात्री हुए परेशान

डिजिटल डेस्क,सतना। महाकौशल एक्सप्रेस का 100 किलोमीटर की दूरी में 2 बार इंजन फेल हो गया। जिससे यह गाड़ी निर्धारित समय से साढ़े 5 घंटे लेट सतना पहुंची। लोकोपायलट ने इंजन फेल होने की जानकारी रेलवे अधिकारियों को दी। तब जाकर इंजन बदला गया इसके बाद  गाड़ी गंतव्य के लिए रवाना हो पाई।  इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

इंजन में आई तकनीकि खराबी

जानकारी के अनुसार निजामुद्दीन से जबलपुर के ओर जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस का बुधवार सबसे पहले बांदा और चित्रकूट स्टेशन के बीच सुबह इंजन के ब्लाक में अचानक तकनीकी खराबी आने से गाड़ी सेक्शन में खड़ी हो गई। लोकोपायलट ने इंजन में तकनीकी खराबी आने पर तुरन्त रेलवे अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद दूसरा इंजन चित्रकूट स्टेशन से भेजा गया। इस दौरान 3 घंटे झांसी और मानिकपुर रूट ठप रहा। महाकौशल रवाना होने के बाद जैसे चली तो दूसरे इंजन में कुलिंग की समस्या होने से पावर लोड नहीं ले पा रहा था।  यह गाड़ी को लोकोपायलट ने किसी तरह चित्रकूट से 40 से 45 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड़ से सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर सतना पहुंची। लोकोपायलट ने इंजन चेंज करने की सूचना दी। इसके बाद दूसरा इंजन यार्ड से लाया गया इस दौरान सतना स्टेशन में 1 घंटे और खड़ी रही। दोपहर 1 बजकर 5 मिनट में गाड़ी जबलपुर के लिए रवाना की गई। इस दौरान यात्री स्टेशन में टे्रन के इंतजार में परेशान रहे। वहीं गाड़ी के लेटलतीफी के चलते यात्री भूख और प्यास से बिलविलाते रहें। 

सिलीगुड़ी और झांसी जाएगा पावर 

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दोनों इंजन में आई तकनीकी खराबी का सुधार के लिए सबंधित डिपों में इंजन भेजा जाएगा। जिसमें से एक इंजन को सिलीगुडी रेलवे डिपों का है जबकि दूसरा इंजन झांसी रेलवे डिवीजन सुधार के लिए दूसरे गाड़ी में जोड़ कर रवाना किया जाएगा। रेलवे के तकनीकी अधिकारियों ने बताया कि जिस इंजन में माइनर खराबी आती है तो सुधारा दिया जाता है। अगर इंजन में मेजर समस्या रहती है तो उस इंजन को संबंधित डिपों में ही  रिपेयरिंग के लिए भेजा जाता हैं।
 

Created On :   27 Jun 2019 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story